उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ महिला और उसके दो बेटों पर पति को जहर देने का लगा आरोप, तीनों आरोपियों के खिलाफ हुआ केस दर्ज

रुद्रपुर में महिला ने एक परिवार के महिला सहित तीन लोगों पर उसके पति को साजिशन जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है। अदालत के आदेश पर पुलिस ने तीनों पर केस दर्ज किया है। वार्ड नंबर 18 खेड़ा काॅलोनी निवासी रुखसाना ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय को प्रार्थनापत्र दिया।

 

बताया कि उसके पति मो. साहिद ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। दो नवंबर 2023 की सुबह खेड़ा काॅलोनी निवासी चांद उनके घर पर आया था। उसने कहा कि उसकी मां रिहाना और भाई विक्की को कहीं जाना है। इस पर पति ई-रिक्शा लेकर उसके साथ चले गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ नहाने के दौरान गंगा में बहा मेरठ का युवक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ

 

दोपहर 12 बजे उनको सूचना मिली कि पति किच्छा बाईपास रोड पर बेहोशी की हालत में पड़े हैं। उसने परिजनों सहित मौके पर पहुंचकर पति को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। दो दिन बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है। पति की हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां पार्क में खेलने गए कांस्टेबल का 10 वर्षीय बेटा अचानक हुआ लापता, पुलिस तलाश में जुटी

 

रुखसाना का कहना है कि चांद और विक्की ने अपनी मां रिहाना के साथ मिलकर साहिद को जान से मारने की नियत से जहरीला पदार्थ खिलाया है। कहा कि उन्होंने सात नवंबर 2023 को रुद्रपुर कोतवाली के साथ एसएसपी, डीजीपी, डीएम और मुख्यमंत्री को डाक से शिकायती पत्र भेजा था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस वजह से उसे अदालत की शरण लेनी पड़ी। अदालत के आदेश पर पुलिस ने विक्की, चांद और रिहाना पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने 25 लाख की अवैध स्मैक के साथ बरेली के एक तस्कर को किया गिरफ्तार।