उत्तराखण्डकुमाऊं,

स्वयंसेवकों ने बिंदुखत्ता क्षेत्र में पथ संचलन कर वर्ष प्रतिपदा के संबंध में क्षेत्रवासियों को अवगत कराया

लालकुआं न्यूज़- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर बिन्दुखत्ता में भव्य पथ संचलन किया।

पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवक जनता इंटर कॉलेज, जड़सेक्टर में एकत्रित हुए व सबसे पहले संघ के संस्थापक डॉ0 केशव राव बलिराम हेडगेवार को प्रणाम किया गया, तदुपरांत ध्वजारोहण, अमृत वचन व एकल गीत के बाद कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला प्रचार प्रमुख एड प्रदीप लोहनी नें अपने सम्बोधन में सभी स्वयंसेवकों को नववर्ष प्रतिपदा व नवरात्र की शुभकामनायें देते हुए कहा कि वर्ष प्रतिपदा सृष्टि की उत्पत्ति का दिन हैं, हमारी कालगणना इसी दिन से प्रारम्भ हुई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ शॉपिंग वेबसाइट पर आप भी रिफंड करवाते हैं पैसा, तो ये खबर पढ़िए, आपकी आंखें खुल जाएंगी

भारतीय कालगणना विश्व की सबसे प्राचीन व श्रेष्ठ कालगणना हैं। इसी दिन से नवरात्र की उपासना प्रारम्भ होती हैं, साथ ही यह दिवस अनेक रूप से धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व का हैं। उन्होंने कहा कि भारत भूमि से आततायी शासको को इसी दिन पराजित किया गया। महान सम्राट विक्रमादित्य नें भी इसी दिन से विक्रमी संवत्सर प्रारम्भ किया था। वर्ष प्रतिपदा के दिन ही महान राष्ट्रभक्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ0 हेडगेवार का जन्म भी हुआ था। उनका उद्देश्य व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण कर भारत माता को विश्व गुरु बनाकर परम वैभव पर पहुँचाना था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी/लालकुआं- यहाँ हाइवे में धूल के गुबार से हुआ एक और एक्सीडेंट, बाइक सवार कर्मचारी की नाक की हड्डी हुई फेक्चर, कब जागेगा प्रशासन

इसी के तहत स्वयंसेवक कार्य कर रहे हैं तथा संघ का स्वयंसेवक जहां कही भी कार्यरत हो उसके मन-मस्तिष्क में सदैव राष्ट्र प्रथम की भावना रहती हैं। सम्बोधन के उपरान्त अनुशासित स्वयंसेवकों का जयघोष के साथ पथ संचलन जनता इंटर कॉलेज ( जड़ सेक्टर) से प्रारंभ होकर काररोड मुख्य बाजार होते हुए पुनः जनता इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। संचलन के दौरान लोगों नें जगह-जगह खड़े होकर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो कारो से 5 कुंटल प्रतिबंधित मास बरामद किया, एक आरोपी गिरफ्तार, तीन भागने में हुए कामयाब

इस मौके पर खण्ड संघचालक भूपाल सिंह बनकोटी, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख सूरज, जिला सेवा प्रमुख मोहन दुर्गापाल, जिला घोष प्रमुख जितेंद्र शाही, गंगा सिंह पवार, गुलशन पांडे, शैलेन्द्र दुम्का, रजत पांडे, समीर कांडपाल, दीपक, ऋषभ, गौरव पाठक साहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे।