लालकुआं निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
लालकुआं न्यूज़– लालकुआँ नगर के 25 एकड़ श्रमिक कालोनी झोपड़ पट्टी निवासी युवक की पंतनगर मार्ग पर सड़क हादसे के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में दर्दनाक मौत हो गयी। उक्त हृदय विदारक घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 एकड़ श्रमिक कालोनी झोपड़ पट्टी निवासी विपुल तिवारी पुत्र वीएन तिवारी उम्र लगभग 26 वर्ष जो कि टाटा कंपनी में बतौर ठेका श्रमिक कार्यरत था। विपुल तिवारी और उसका एक दोस्त बाइक से लालकुआं की ओर आ रहे थे कि कथित तौर पर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। स्थानीय लोगों की मदद से जैसे तैसे विपुल तिवारी को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के बड़े भाई विपिन नाथ तिवारी ने बताया कि गत शाम उनके घर नीरज नाम का युवक आया था जो कि विपुल को अपने साथ ले गया, पता चला कि वह रुद्रपुर की ओर से वापस आ रहे थे कि रास्ते में कोई घटना हो गई है, विपिन का कहना है कि विपुल और उसका दोस्त नीरज जब एक साथ बाइक में बैठे थे तो विपुल को ही चोट आई परंतु नीरज को बिल्कुल भी नहीं आई ऐसे कैसे हो सकता है, तथा घटना के बाद से विपुल का मोबाइल भी गायब है, तथा नीरज स्वयं अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ करके गायब है, विपिन ने भाई की मौत गहरी साजिश के तहत हत्या करने की आशंका जाहिर की है।
आज देर शाम मृतक के परिजनों ने पंतनगर थाने में घटना की तहरीर देते हुए कोतवाली पुलिस से मामले की विस्तृत जांच कर मुकदमा पंजीकृत करने की गुहार लगाई है।