उत्तराखण्डकुमाऊं,

नंधौर नदी की भयंकर बाढ़ से बचाव हेतु मुख्यमंत्री धामी से मिले युवा भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी

लालकुआं न्यूज़– लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चोरगलिया-सिडकुल क्षेत्र में नंधौर नदी द्वारा बाढ़ से होने वाले भयंकर नुकसान से बचाव को लेकर युवा भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन की प्रति सौंपा।

 

जिसमें मांग की गई की बाढ़ प्रभावित 5 किलोमीटर एरिया में 50 मीटर चौड़ाई से बड़े बौल्डर को चोरगलिया की तरफ शिफ्ट करवारकर चैनेलाइजेशन का कार्य करवाया जाए। इसके संबंध में दो करोड रुपए की धनराशि शासन द्वारा स्वीकृत की जाए ताकि कार्य प्रारंभ किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ बेकरी में लगी भीषण आग, हुआ AC के कंप्रेसर में धमाका, मौके पर पहुँची दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू।

 

उक्त ज्ञापन को युवा भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी ने देहरादून पहुंचकर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सोप और आवश्यक कार्रवाई करने का निवेदन किया।

 

ज्ञापन में कहा गया की चोरगलिया क्षेत्र सिडकुल वन विभाग आदि क्षेत्र भयंकर त्रासदी के मुहाने पर खड़े हैं और धीरे-धीरे नदी में समाते जा रहा है। यदि समय रहते इंतजाम नहीं किए गए तो चोरगालियां दो हिस्सों में बंट सकता है, ऐसे में बाढ़ सुरक्षा के कार्य को पूरे तरह से करना अति आवश्यक हो चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बीकॉम छात्र की मौत मामले में अज्ञात डंपर चालक पर मुकदमा दर्ज

 

 

यहां टनों के हिसाब से बड़े पत्थर नदी में है यदि 50 मीटर चौड़ाई से सभी बड़े बोल्डरों को दुबैलभीड़ा की तरफ शिफ्ट कर दिया जाए और आरपबीएम से वही की तरफ कर दिया जाए तो हमेशा के लिए बचाव हो सकता है एवं बार-बार बाढ़ सुरक्षा की धनराशि को भी बचाया जा सकता है। यदि उक्त कार्य हेतु तत्काल 2 करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत हो जाए तो कार्य मानसून से पहले प्रारंभ हो सकता है और समस्या का भी पूरी तरह से समाधान हो जाएगा. उक्त समस्या के समाधान के लिए युवा भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी ने पत्र का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर आवश्यक कार्य करने का निवेदन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ नैनीझील में अज्ञात युवक का शव उतराता मिला , पुलिस शिनाख्त में जुटी