देशराजनीति

एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए इन्हें बनाया उम्मीदवार

नई दिल्ली न्यूज़– उपराष्ट्रपति पद चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि झारखंड के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें 👉  500 Rupee Notes: क्या फिर से होगी नोटबंदी! 500 रुपये के नोट बैन करने की मांग ने बढ़ाई हलचल, सामने आई ये बड़ी खबर

 

 

जेपी नड्डा ने बताया कि राधाकृष्णन का राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव बेहद समृद्ध रहा है। वह तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके अलावा राज्यपाल के रूप में भी उन्होंने लंबे समय तक सेवाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ जीजा ने धारदार हथियार से साली का सिर धड़ से किया अलग, कटा सिर लेकर रोड में घूमता रहा जीजा, देखें वीडियो

 

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राधाकृष्णन का स्वच्छ छवि वाला व्यक्तित्व और संगठनात्मक दक्षता उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बनाती है। पार्टी और गठबंधन को पूरा विश्वास है कि वे उपराष्ट्रपति के रूप में देश की सर्वोच्च संवैधानिक संस्थाओं को और सशक्त बनाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड ( बड़ी खबर) जब धामी सरकार के वरिष्ट व कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल व एक युवक के बीच हुई हाथापाई, सड़क पर खूब चले लात घुसे…..वीडियो हुई वायरल, देखे वायरल वीडियो

 

 

गौरतलब है कि मौजूदा उपराष्ट्रपति का कार्यकाल जल्द ही समाप्त होने वाला है, जिसके मद्देनजर नया चुनाव कराया जा रहा है।