देशराजनीति

एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए इन्हें बनाया उम्मीदवार

नई दिल्ली न्यूज़– उपराष्ट्रपति पद चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि झारखंड के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कांग्रेस को अभी और लग सकते हैं झटके, कई नेता भाजपा के संपर्क में- इनमें कुछ विधायक भी

 

 

जेपी नड्डा ने बताया कि राधाकृष्णन का राजनीतिक और प्रशासनिक अनुभव बेहद समृद्ध रहा है। वह तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके अलावा राज्यपाल के रूप में भी उन्होंने लंबे समय तक सेवाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  1 नवंबर से बदल गए ये 7 बड़े नियम: बैंकिंग, LPG, पेंशन, आधार और GST से जुड़ी अहम जानकारी

 

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राधाकृष्णन का स्वच्छ छवि वाला व्यक्तित्व और संगठनात्मक दक्षता उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बनाती है। पार्टी और गठबंधन को पूरा विश्वास है कि वे उपराष्ट्रपति के रूप में देश की सर्वोच्च संवैधानिक संस्थाओं को और सशक्त बनाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  (शर्मनाक हरकत) ड्यूटी कर घर वापस आ रही बिंदुखत्ता की युवती का युवक ने किया जबरन बलात्कार करने का प्रयास

 

 

गौरतलब है कि मौजूदा उपराष्ट्रपति का कार्यकाल जल्द ही समाप्त होने वाला है, जिसके मद्देनजर नया चुनाव कराया जा रहा है।