उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- कुंभ मेला–2027 के लिए 11 नए निर्माण प्रोजेक्ट मंज़ूर, मुख्यमंत्री धामी ने स्वीकृत किए ₹37.34 करोड़; प्रदेश में सड़क, पुल और सामुदायिक भवन विकास को भी हरी झंडी

देहरादून न्यूज़- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कुम्भ मेला–2027 की तैयारियों को और प्रभावी बनाने के लिए बड़ी सौगात दी है। राज्य स्तरीय एम्पावर्ड कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री ने कुम्भ मेला–2027 के तहत प्रस्तावित 11 नवीन निर्माण कार्यों के लिए ₹37.34 करोड़ की संस्तुति को अनुमोदन प्रदान किया। इसके साथ ही राज्य में बुनियादी सुविधाओं और आधुनिकरण को बढ़ावा देने हेतु कई अन्य विकास योजनाओं को भी मंज़ूरी दी गई है।

 

 

मुख्यमंत्री धामी ने 15वें वित्त आयोग की अनुशंसाओं के अंतर्गत अग्निशमन सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं आधुनिकीकरण हेतु ₹79 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। इसके अलावा राज्य योजना के अंतर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र पौड़ी में पाबौ ब्लॉक के सीकू–तिमली मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण के लिए ₹3.26 करोड़ की स्वीकृति भी दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ अनियमितता पाये जाने पर 04 स्पा सेंटरों पर पुलिस की कार्यवाही, 40,000 का किया जुर्माना

 

 

इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर में पीपलडाली से म्यूण्डा ललवाली तक मोटर मार्ग के नवनिर्माण हेतु ₹1.78 करोड़ की योजना को भी हरी झंडी मिल गई है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को बेहतर परिवहन सुविधा प्राप्त होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस जिले में भी भारी बारिश के चलते छुट्टी के निर्देश

 

 

मुख्यमंत्री घोषणाओं के अंतर्गत भी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंज़ूरी मिली है।

 

जनपद चम्पावत के टनकपुर में ग्राम पंचायत नायकगोठ के किरोड़ा नाले पर 480 मीटर और 120 मीटर स्पैन पुल के निर्माण हेतु ₹48.38 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। पुल निर्माण से स्थानीय ग्रामीणों को आवाजाही में बड़ी राहत मिलने के साथ आर्थिक गतिविधियां भी सुदृढ़ होंगी।

 

 

इसके अलावा जनपद टिहरी के विधानसभा क्षेत्र नई टिहरी में स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए ₹91.84 लाख की मंजूरी भी दी गई है। इस प्रोजेक्ट के लिए पूर्व में ₹55.10 लाख जारी किए जा चुके थे, जिसके अनुक्रम में शेष ₹36.74 लाख की स्वीकृति दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- 12वीं पास युवाओ के लिए खुशखबरी, 241 पदों पर निकली भर्ती, पढ़े खबर

 

 

सरकार का कहना है कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से कुंभ मेला–2027 की भव्यता और व्यवस्थाएं सुदृढ़ होंगी, साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में संचार, परिवहन, आपदा प्रबंधन और सामाजिक सुविधाओं में अभूतपूर्व सुधार होगा।