उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआं में राशन कार्डों के सत्यापन अभियान के चौथे दिन मिले 12 अपात्र कार्ड धारक

  • लालकुआं में राशन कार्डों के सत्यापन अभियान के चौथे दिन मिले 12 अपात्र कार्ड धारक

लालकुआं न्यूज– जिला प्रशासन द्वारा लाल कुआं नगर पंचायत क्षेत्र में चलाई जा रहे राशन कार्डों के सत्यापन अभियान के दौरान विभिन्न विभागों की टीमों द्वारा आज चौथे दिन वार्ड नंबर तीन में अभियान चलाया गया, यहां 110 घरों में 12 राशन कार्ड धारक अपात्र पाए गए, उक्त टीम ने अब तक 60 राशन कार्ड धारक अपात्र पकड़ लिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में फैली सनसनी, आरोपी ने पति-पत्नी की चाकू से गोदकर करी बेरहमी से हत्या, फिर जो भी रास्ते में आया चाकू से करता चला गया वार।

 

नगर पंचायत लालकुआं क्षेत्र अंतर्गत चल रहे राशन कार्ड सत्यापन अभियान में आज चौथे दिन वार्ड नंबर 3 में राशन कार्डों का घर-घर जाकर सत्यापन किया गया, जिसमें लगभग 110 घरों का सत्यापन किया गया, 14 घर बंद बंद पाए गए। सत्यापन के दौरान कुल 12 प्राथमिक सफेद कार्ड धारक अपात्र पाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (बड़ी खबर ) कही ये मोबाइल आपका तो नही… हल्द्वानी पुलिस ने ढूंढ निकाला खोये हुए 43 लाख फोन

 

क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत ने बताया कि अभियान शुरू होने से अभी तक चार दिन में कुल 60 राशन कार्डधारक अपात्र पाए गए हैं। जिसमें से दो अंत्योदय और 58 प्राथमिक परिवार के कार्ड शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उक्त अभियान जारी रहेगा। सत्यापन करने वाली टीम में आज पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत, पूर्ति सहायक सुनीता भट्ट एवं अजय कुमार, नगर पंचायत के बहुउद्देशीय कार्मिक विजय कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  GOVT JOB: ITBP में कांस्टेबल ड्राइवर की निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन