सोल्जर डिफेंस एकेडमी के 5 छात्रों का अग्निवीर में चयन होने पर मैत्रीपूर्ण कबड्डी प्रतियोगिता में छात्रों ने जमाया रंग
बिंदुखत्ता
सोल्जर डिफेंस एवं स्पोर्ट एकेडमी बिंदुखत्ता के 5 छात्रों का अग्निवीर में चयन होने तथा विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में एकेडमी के छात्रों द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन कर गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर खुशी का इजहार करते हुए क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने एकेडमी के पदाधिकारियों को सम्मानित किया,
इस मौके पर मैत्रीपूर्ण कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
बिंदुखत्ता के इंद्रानगर 2 में आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान मैत्री कबड्डी प्रतियोगिता कराई गई, प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक डॉ मोहन बिष्ट द्वारा किया गया। इस दौरान एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक रमेश गोस्वामी ने बताया कि एकेडमी से प्रशिक्षण लेने के बाद इस बार पांच छात्रों का अग्निवीर में चयन हुआ है, इसके अलावा राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दो सिल्वर व पांच ब्रोंज मेडल प्राप्त किए हैं, जबकि राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में तीन गोल्ड, चार सिल्वर व सात ब्रोंज मेडल प्राप्त किए हैं, इसके साथ ही कई कबड्डी खिलाड़ियों का नेशनल के लिए चयन हुआ है।
क्षेत्रीय विधायक समेत तमाम गणमान्य लोगों ने एकैडमी में अत्यंत मेहनत कर बच्चों को कामयाब बनाने पर सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया, इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू, सेवानिवृत सूबेदार मेजर खड़क नाथ, मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी, अर्जुन नाथ गोस्वामी, सूबेदार नारायण सिंह बिष्ट, सूबेदार भगवान नाथ, गोविंद फुलारा, राकेश जोशी, कुंदन सिंह बिष्ट, चंद्र सिंह दानू, मुकेश जोशी, ताइक्वांडो प्रशिक्षक नरेंद्र रजवार, एकेडमी के अध्यक्ष हेमंत नरूला, प्रबंधक रमेश गोस्वामी समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।