उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआं में प्रशासन और तीन विभागों की टीमों द्वारा चलाए गए राशन कार्डों के सत्यापन अभियान में 19 राशन कार्ड धारक पाए गए अपात्र

  • लालकुआं में प्रशासन और तीन विभागों की टीमों द्वारा चलाए गए राशन कार्डों के सत्यापन अभियान में 19 राशन कार्ड धारक पाए गए अपात्र

लालकुआं न्यूज़- जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रहे लालकुआं में राशन कार्डों के सत्यापन के दौरान क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत के नेतृत्व में गठित जांच टीम में पूर्ति विभाग, नगर पंचायत और राजस्व विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने वार्ड नंबर 4 में सत्यापन अभियान चलाया, जिसमें जांच के दौरान 19 राशन कार्ड धारक अपात्र पाए गये।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (बड़ी खबर) प्रदेश में पहली कक्षा में प्रवेश की न्यूनतम आयु पांच वर्ष करने की तैयारी, शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को सीएम धामी ने दी मंजूरी

 

उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा गठित की गई संयुक्त टीम ने मंगलवार की प्रातः वार्ड नंबर 4 स्थित 178 मकानों में सत्यापन अभियान चलाया, दिन भर राशन कार्डों का सत्यापन किया गया, जांच के दौरान 19 राशन कार्ड धारक अपात्र पाए गए। जिसकी सूची उप जिलाधिकारी लालकुआं को प्रेषित की जा रही है। उन्होंने बताया कि सत्यापन अभियान जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-यहाँ दामाद को ससुरालियों ने बंधक बनाकर जमकर पीटा, जाने वजह

 

जांच टीम में क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत, उप राजस्व निरीक्षक पूजा रानी, नगर पंचायत लालकुआं के कर संग्रहकर्ता कृष्णा चौधरी, दिनेश कुमार, पूर्ति सहायक सुनीता भट्ट और अजय कुमार तथा नगर पंचायत लालकुआं के बहुद्देश्यीय कार्मिक विजय कुमार शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के जन्मदिवस पर हवन यज्ञ करने के साथ-साथ बच्चों को स्कूल बैग और आशा कार्यकत्रियों को किया सम्मानित