उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ गाड़ी सावधानी से चलाने की नसीहत देने पर अस्पताल में रेस्टोरेंट मालिक को पीटा

हल्द्वानी न्यूज़- नैनीताल रोड पर एसडीएम कोर्ट के पास हादसे के बाद घायलों को बेस अस्पताल पहुंचाना रेस्टोरेंट स्वामी को भारी पड़ गया। दरअसल सावधानी से बाइक चलाने की नसीहत देने पर एक घायल के दोस्तों ने रेस्टोरेंट स्वामी से अस्पताल परिसर में मारपीट कर दी। बाद में दोनों पक्ष कोतवाली आ गए। यहां दोनों पक्षों में काफी देर चली तकरार के बाद समझौता हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं- यहाँ लंबे समय से लालकुआँ क्षेत्र से फरार चल रहे 05 वारंटियो को लालकुआँ पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

फतेहपुर निवासी दूधिया देवीदत्त पालीवाल उम्र 62 वर्ष सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे एसडीएम कोर्ट स्नैक्स रेस्टोरेंट के बाहर अपनी बाइक के साथ खड़े थे। इस बीच दमुवाढूंगा निवासी बाइक चालक ने गलत दिशा में आकर अपनी स्पोर्ट्स बाइक से सड़क किनारे खड़े देवीदत्त पालीवाल की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में देवीदत्त गंभीर रूप से चोटिल हो गए। बाइक चालक को भी चोट आ गई। रेस्टोरेंट मालिक बसंत मिश्रा तुरंत ई-रिक्शा से घायलों को लेकर बेस अस्पताल पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ गंगा में नहाते हुए डूबा यूपी का युवक, SDRF ने शव किया बरामद

 

 

आरोप है कि इसी दौरान बाइक चालक के भाई और दोस्त अस्पताल पहुंच गए। वहीं जब चोटिल बाइक चालक को रेस्टोरेंट मालिक ने तेजी और लापरवाही में न चलने की नसीहत दी तो युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। बीचबचाव करने आए रेस्टोरेंट मालिक के भाई से भी हाथापाई हुई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- भाजपा से टिकट नही मिलने पर बगावत कर निर्दलीय मैदान पर उतरे सुरेंद्र सिंह लोटनी, भरा नामांकन पत्र

 

 

वही सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस आरोपियों को कोतवाली ले आई। हिरासत में लेने की खबर मिलते ही बाइक चालक के माता-पिता व परिजन पहुंचे। दोपहर करीब डेढ़ बजे तक कोतवाली में हंगामा होता रहा। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए। एसएसआई कोतवाली महेंद्र प्रसाद ने बताया कि बातचीत के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।