उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ मैगी प्वाइंट के पास खाई में गिरी कार, 2 लोग गंभीर रूप से घायल

मसूरी (देहरादून)- मसूरी में मसूरी देहरादून रोड कोलुखेत पानी वाले बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिससे सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस एसआई पंकज सिंह महिपाल के नेतृत्व में व एसडीआरएफ और 108 एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से एसडीआरएफ के जवानों ओर मसूरी पुलिस द्वारा गहरी खाई में गिरे दो युवकों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकला गया।

यह भी पढ़ें 👉  पशु आहार निर्माणशाला रुद्रपुर में नैनीताल के कृषकों को दिया प्रशिक्षण

 

 

और 108 एंबुलेंस की मदद से देहरादून हायर सेंटर भिजवाया गया ।मसूरी पुलिस ने बताया कि सुबह के समय देहरादून से मसूरी जाते हुए कोलुखेत के पास पानी बैंड के पास कार बीआर 06 डीएच 3402 आनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार नैतिक राजपत्र रणधीर कुमार सिंह निवासी ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष तथा अनुराग चौधरी पुत्र केदार चौधरी निवासी नालापानी चौक हिल व्यू अपार्टमेंट थाना रायपुर देहरादून 31 वर्ष सवार थे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून – (बड़ी खबर) यहाँ लापरवाही पाए जाने पर हुई निलंबित की कार्यवाही, पढ़े पूरी खबर

 

 

 

जिनको रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस से देहरादून भेजा गया । एसआई पंकज सिंह महीपाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है वही सुबह के समय मोड पर अचानक से कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- आज हल्द्वानी जाने वाले पढ़ ले ये खबर, कही हो न जाए आपकी फजीहत