उत्तराखंड में अगले पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में आकाशीय बिजली और तेज गर्जना की चेतावनी

- उत्तराखंड में अगले पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में आकाशीय बिजली और तेज गर्जना की चेतावनी
देहरादून न्यूज– उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 11 जुलाई से 15 जुलाई तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, तेज गर्जना और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, इन दिनों राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर के साथ जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
11 जुलाई को देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने और गर्जना होने की संभावना जताई गई है। वहीं अन्य पर्वतीय जिलों में भी तीव्र वर्षा का दौर जारी रह सकता है।
12 और 13 जुलाई को नैनीताल भी अलर्ट पर रहेगा। देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल एवं बागेश्वर जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। साथ ही राज्य के बाकी जनपदों में भी तेज गर्जना और बिजली गिरने की आशंका बनी रहेगी।
14 जुलाई को पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने के संकेत हैं। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी मौसम की स्थिति गंभीर बनी रह सकती है।
15 जुलाई को देहरादून, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और चम्पावत में भारी वर्षा का अनुमान है।
मौसम विभाग की चेतावनी:
- नदी-नालों के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है।
- पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और सड़क अवरोध की आशंका है।
- यात्रा करने वाले लोग सावधानी बरतें।
- प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
निवेदन: आमजन से अपील है कि खराब मौसम को देखते हुए आवश्यक सतर्कता बरतें और आपदा की स्थिति में तुरंत प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क करें।
