उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, टिहरी में स्कूल बंद, 93 सड़कें अब भी बंद

देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड में मॉनसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने मंगलवार को देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग जिलों के लिए बहुत भारी से भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

 

तेज बारिश की चेतावनी को देखते हुए टिहरी जिले में मंगलवार को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी शिक्षण संस्थानों के लिए एक दिन का अवकाश घोषित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ बारात में आये व्यक्ति की खाई में गिरने से हुई मौत

 

 

सड़कों पर मलबा, यातायात ठप

लगातार बारिश से प्रदेश भर में भूस्खलन और मलबा आने की घटनाएं बढ़ गई हैं। सोमवार को एक राष्ट्रीय राजमार्ग और 10 राज्यमार्ग सहित कुल 121 सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ। शाम तक केवल 28 सड़कों को खोला जा सका, जबकि 93 सड़कें अब भी बंद हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर करी चर्चा

 

 

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार,

विकासनगर-बडकोट राष्ट्रीय राजमार्ग में डामटा के पास मलबा आया,

टिहरी जिले में चार,

पौड़ी में तीन,

देहरादून में दो और

चमोली में एक राज्यमार्ग बंद हो गए।

 

इसके अतिरिक्त, 68 ग्रामीण मार्ग भी मलबा आने से अवरुद्ध हो गए हैं।
अब भी बंद पड़ी 93 सड़कों में प्रमुख रूप से शामिल हैं:

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर- यहाँ टेंपो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम।

अल्मोड़ा – 2

बागेश्वर – 7

चमोली – 14

देहरादून – 8

नैनीताल – 3

पौड़ी – 20

पिथौरागढ़ – 11

रुद्रप्रयाग – 7

टिहरी – 8

उत्तरकाशी – 13

प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और मौसम विभाग की चेतावनी पर नजर बनाए रखें।