उत्तराखण्डकुमाऊं,

जिले मे 164 मतदान केंद्रों मे 342761 मतदाता करेंगे मतदान

हल्द्वानी न्यूज़- नैनीताल जिले के सात निकायों में मतदान के लिए 164 केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें बनने वाले 401 बूथों पर 342761 मतदाता निकायों की नई सरकार का चुनाव करेंगे। शासन से जारी सूची के अनुसार हल्द्वानी नगर निगम के 242010 मतदाताओं के लिए 96 मतदान केंद्रों में 289 बूथ बनाएं जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- महिला से दुष्कर्म और पॉस्को के आरोपी मुकेश बोरा के हल्द्वानी और धारी स्थित पैतृक आवास पर पुलिस ने मुनादी कर लगाया नोटिस, कोर्ट से धारा 82 का नोटिस जारी होने पर हुई कार्यवाही

वहीं पांच नगर पालिकाओं के लिए 61 मतदान केंद्र में 104 बूथ बनेंगे। पालिकाओं में 95114 मतदाता हैं। एक नगर पंचायत लालकुआं के लिए 7 मतदान केंद्र बनाकर आठ बूथों तैयार किए जाएंगे। यहां 5637 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ पुलिस ने चोरी की मोटरसाकिल के साथ बिन्दुखत्ता निवासी युवक को किया गिरफ्तार