नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन : कुख्यात आईटीआई गैंग का आतंक खत्म, गैंगलीडर समेत 4 गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज


नैनीताल न्यूज़- SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देश पर पुलिस ने कुख्यात आईटीआई गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग लीडर देवेन्द्र सिंह बिष्ट समेत 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गैंग पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह गिरोह हल्द्वानी क्षेत्र में मारपीट, डराने-धमकाने, फायरिंग, तलवार और चाकूबाजी के साथ लूट जैसी वारदातों को अंजाम देकर आम लोगों में दहशत फैला रहा था। गैंग का आतंक इतना बढ़ गया था कि क्षेत्रवासी भय के माहौल में जीने को मजबूर थे।
गिरफ्तार आरोपी
1. देवेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र बलबीर सिंह बिष्ट, निवासी गैस गोदाम छड़ायल हल्द्वानी
2. आदित्य नेगी पुत्र कुन्दन नेगी, निवासी ए-16 जज फार्म आईटीआई हल्द्वानी (उम्र 25 वर्ष)
3. देवेन्द्र सिंह बोरा पुत्र गणेश सिंह बोरा, निवासी क्लार्क इन होटल के सामने डहरिया हल्द्वानी (उम्र 22 वर्ष)
4. नवीन सिंह मेहरा पुत्र सुरेश सिंह मेहरा, निवासी ग्राम टुनाकोट शेरा थाना भवाली, हाल निवासी पीलीकोठी रोड, हल्द्वानी (उम्र 21 वर्ष)
आपराधिक इतिहास
सभी आरोपी पहले भी कई गंभीर मामलों में जेल जा चुके हैं। इनमें हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, मारपीट, सार्वजनिक स्थानों पर फायरिंग और लूट जैसे अपराध शामिल हैं।
कार्रवाई का क्रम
पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने गैंग चार्ट तैयार किया। इसके बाद गैंगलीडर व सदस्यों के खिलाफ FIR नं. 280/2025, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत की गई।
पुलिस टीम ने SSP के आदेश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 22 अगस्त 2025 को शीतल होटल, टीपी नगर के पास से सभी आरोपियों को धर दबोचा।
पुलिस टीम
थानाध्यक्ष कालाढूंगी निरीक्षक विजय मेहता
कॉन्स्टेबल बिनोद कुमार
कॉन्स्टेबल ललित नाथ
कॉन्स्टेबल देवेन्द्र सिंह
नैनीताल पुलिस का संदेश
“गुंडागर्दी करने वाले चाहे जितने भी ताकतवर क्यों न हों, कानून से बच नहीं सकते। नैनीताल पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।”

