उत्तराखण्डकुमाऊं,

मोटाहल्दू जंगल से सड़ी-गली हालत में बरामद हुई लाश, अब तक नहीं हो पाई शिनाख्त

लालकुआं न्यूज़-  मोटाहल्दू क्षेत्र स्थित जयपुर वीसा के जंगल से पुलिस ने रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ी-गली हालत में शव बरामद किया है। शव की हालत इतनी खराब थी कि उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है और शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) कल से कुमाऊं में हजारों टैक्सी चालक जा सकते है हड़ताल पर, टैक्सी से सफर करने वालो के लिए नई टेंशन

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी रेंज की वनरक्षक अनीता नैनवाल ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि बीट संख्या 154 में जंगल के भीतर एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में आशंका जताई गई कि शव संभवतः जमरानी नहर से बहकर आया होगा, जो जंगल के किनारे औंधे मुंह पड़ा मिला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत

 

 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने बताया कि मृतक पुरुष है और शव लगभग 25 से 30 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शव इतनी बुरी तरह जर्जर हो चुका है कि कोई भी उसकी पहचान नहीं कर सका। फिलहाल शव को मोर्चरी भेज दिया गया है और पुलिस उसकी शिनाख्त कराने के प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पेट्रोल की बोतल लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा दुकानदार, मचा हड़कंप, लोगों की लगी भीड़, तस्वीरें