उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून: भाजपा ने घोषित की प्रदेश कार्यकारिणी, दीप्ति रावत, कुंदन परिहार और तरुण बंसल बने प्रदेश महामंत्री

देहरादून न्यूज- भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड की नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। संगठन की ओर से जारी सूची में कई नए चेहरों को भी जगह दी गई है। पार्टी ने दीप्ति रावत, कुंदन परिहार और तरुण बंसल को प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ बोल्डर की चपेट में आने से पुलिसकर्मी की हुई मौत।

 

भाजपा संगठन के अनुसार यह नई कार्यकारिणी संगठन को और अधिक मजबूत करने तथा आगामी चुनावी तैयारियों को गति देने में अहम भूमिका निभाएगी। पार्टी का मानना है कि नई जिम्मेदारियों से युवा नेतृत्व और अनुभव दोनों का संतुलित मिश्रण सामने आएगा।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ नशे में धुत पत्नी संग की मारपीट, कमरे के बाहर कुंडी लगाकर बच्चों को लेकर पति हुआ फरार, कमरा खुला तो आ रही थी दुर्गध

 

 

प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। वहीं, नवनियुक्त महामंत्रियों ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ पार्टी की विचारधारा और योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में फ्यूल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी