उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ खनन ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

देहरादून न्यूज़- राजधानी देहरादून के लक्ष्मीपुर क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

 

 

मृतक की पहचान शुभम गैरोला निवासी लक्ष्मीपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शुभम जयपुर के एक होटल में नौकरी करते थे और इन दिनों छुट्टियों पर घर आए हुए थे। गुरुवार को किसी कार्य से घर के बाहर निकले थे, तभी तेज रफ्तार खनन ट्रॉली ने उन्हें कुचल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ इस परीक्षा के चलते प्रशासन ने इन क्षेत्रों में लगाई निषेधाज्ञा

 

 

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए और आक्रोश व्यक्त करते हुए हंगामा करने लगे। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं तहसील की पटवारी पूजा रानी को मिली अग्रिम जमानत, कोर्ट ने लगाई सख्त शर्तें

 

 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आयुक्त दीपक रावत की जनसुनवाई: ई-रिक्शा घोटाले पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश, ज्योति मेर हत्याकांड पर भी उठा मुद्दा

 

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में खनन वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाह संचालन से आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से खनन क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।