उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी में गोवंश अवशेष मिलने से बरेली रोड पर 4 घंटे तनाव, पत्थरबाज़ी — CCTV में कुत्ता अवशेष लाता दिखा, बड़ी घटना टली

पुलिस की मुस्तैदी से सांप्रदायिक तनाव बढ़ने से रोका, क्षेत्र में PAC तैनात — कई युवक हिरासत में

हल्द्वानी न्यूज़- रविवार देर शाम हल्द्वानी शहर बरेली रोड पर उस समय तनाव की आग में घिर गया जब मंदिर के पास गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना फैली। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और नारेबाज़ी शुरू हो गई। बढ़ते तनाव और अनहोनी की आशंका के बीच बाजारों के शटर गिर गए, जबकि आसपास की दुकानों पर ताले लगने लगे। भीड़ ने शमा डीलक्स रेस्टोरेंट पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए। स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी। देर रात तक शहर का माहौल तनावपूर्ण रहा लेकिन पुलिस, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की सूझबूझ से मामला सांप्रदायिक टकराव में बदलने से टल गया।

 

 

🔎 CCTV में सामने आया सच – कुत्ता गोवंश अवशेष मुंह में दबाए लाता दिखा

तनावपूर्ण माहौल के बीच पुलिस ने आसपास के CCTV खंगाले। एक गली के कैमरे की फुटेज में स्पष्ट दिखाई दिया कि गोवंश का सिर एक कुत्ता मुंह में दबाए लाकर मंदिर के पास रखता है और चला जाता है। यह जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने भीड़ से शांत रहने की अपील की और लगातार निगरानी बढ़ा दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- समान नागरिक संहिता (UCC) की नियमावली के प्रारूप में होगा बदलाव

 

 

📌 घटनाक्रम — कब क्या हुआ? (पूरी टाइमलाइन)

7:30 PM – मंदिर के पास गोवंश अवशेष दिखा, खबर फैलते ही लोग इकट्ठा होने लगे

7:35 PM – कई थानों की पुलिस और सीओ व एसपी क्राइम मौके पर पहुंचे

7:36 PM – फोरेंसिक टीम ने सैंपल कलेक्ट किए

7:40 PM – भीड़ बढ़ने लगी, नारेबाज़ी

8:15 PM – बरेली रोड पर जाम लगाने की कोशिश

8:20 PM – शमा डीलक्स रेस्टोरेंट पर पत्थरबाज़ी, शीशे टूटे – अंदर मौजूद लोग जान बचाकर भागे

8:45 PM – भीड़ ने एक टेंपो पलटाने की कोशिश

8:55 PM – महापौर गजराज सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे, युवाओं को समझाया

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) इस विभाग में आएगी बंपर भर्ती, इतने पदों का अधियाचन आयोग को भेजा

9:10 PM – बरेली रोड पर दोबारा हंगामा, पुलिस ने आवाजाही रोकी

10:50 PM – पुलिस ने एहतियातन कुछ युवाओं को हिरासत में लिया

11:30 PM – भीड़ गलियों की ओर हटने लगी, तनाव कम होता गया

 

🚨 सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम – PAC तैनात, फ्लैग मार्च

घटना के बाद शहर में क़ानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने रात में फ्लैग मार्च किया।

उजाला नगर और आसपास के इलाकों में चार सीओ, सभी थानाध्यक्ष, PAC और भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

जरूरत पड़ने पर पैरामिलिट्री बल बुलाने की तैयारी भी है।

 

🗣 जनप्रतिनिधियों ने की शांति की अपील

महापौर गजराज बिष्ट और कई जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर युवाओं से संयम बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।

 

 

कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा:

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- पहले नजरें मिलीं, फिर हुआ प्यार — लेकिन 8 महीने बाद मिली लाश, वो भी प्लास्टिक के कट्टे में

> “हल्द्वानी की शांति और सद्भाव सबसे ऊपर है। कुछ तत्वों ने घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जो दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस के पास फुटेज और आवश्यक साक्ष्य हैं, जांच जारी है।”

 

 

📍 पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

हल्द्वानी में सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं—

कालाढूंगी में वाहन में मिले पशु अवशेषों को गोवंश बताकर अफवाह फैलाई गई थी

मंगल पड़ाव में मूर्ति टूटने पर तनाव हुआ लेकिन बाद में निकला दुर्घटना

राजपुरा मंदिर के पास भी अवशेष डालने की घटना सामने आ चुकी है

 

 

प्रशासनिक अपील

पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि —
अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया की निगरानी बढ़ा दी गई है। शहर में शांति भंग करने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी।