उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से विशेष चैकिंग अभियान में 450 वाहनों के चालान, 41 वाहन सीज

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से 20 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक दो दिवसीय चले विशेष चैकिंग अभियान में 450 वाहनों के चालान, 41 वाहन सीज किया गया।

इस आशय जानकारी देते हुए आरटीओ नंद किशोर ने बताया कि जिसमें परिवहन विभाग की जनपद नैनीताल एवं अन्य जनपदों की सम्मिलित कुल 14 प्रवर्तन दलों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त 14 प्रवर्तन दलों द्वारा जनपद नैनीताल के विभिन्न मुख्य मार्गों हल्द्वानी-कालाढूंगी रोड, हल्द्वानी- नैनीताल मार्ग, हल्द्वानी-लालकुआँ- पन्तनगर मार्ग, हल्द्वानी- रूद्रपुर एवं हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग सहित हल्द्वानी और रामनगर, लालकुआं, कालाढूंगी एवं नैनीताल नगरीय क्षेत्र में भी चैकिंग का अभियान संचालित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (बड़ी खबर) शासन ने किए इस विभाग में अधिकारियों के तबादले, देखे लिस्ट

उन्होंने बताया कि चैकिंग अभियान में 14 प्रवर्तन दलों द्वारा परमिट शर्तों की उल्लंघन में संचालित कॉन्ट्रैक्ट कैरिज वाहनों के विरुद्ध कठोर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये 33 कॉन्ट्रैक्ट बस, 55 टैक्सी, 47 मैक्सी, 84 ऑटो रिक्शा एवं 232 अन्य वाहनो सहित कुल 450 वाहनों के चालान किये गये तथा 41 वाहनों को विभिन्न थानों में बन्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार में दूर-दूर से आए फरयादी, कई समस्याओं का क्या मौके पर निस्तारण, हल्दूचौड़ की इस जमीन को लेकर तहसीलदार लालकुआं को दिए निर्देश।

वही अभियान के दौरान 41 ओवरलोड यात्री वाहन, 46 वाहन बिना फिटनेस, 59 बिना परमिट, 114 बिना लाइसेंस, 107 बिना टैक्स, 49 बिना बीमा एवं 42 बिना प्रदूषण रहित प्रमाण पत्र तथा 65 वाहनों के चालान तेज गति से चलने के उपयोग में किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ माँ को बेटे ने उतारा मौत के घाट, जाने हत्या की वजह, शौचालय में फेंका शव

इसके अतिरिक्त 14 वाहनों के स्टेज कैरिज में संचालन व 14 वाहनों के चालान सार्वजनिक बस स्टैंड के समीप पार्किंग या संचालन करने पर किए गए तथा 35 वाहनों के परमिट के विरुद्ध संतुष्टि की गई।

वही विशेष चेकिंग अभियान में 46 वाहनों में फर्स्ट एंड बॉक्स ना पाए जाने पर उनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालान की कार्रवाई की गई