लालकुआँ- सहकारी डेरी प्रशिक्षण संस्थान लालकुआँ में उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास विभाग की रीप परियोजना के तहत 7 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
लालकुआं न्यूज़– सहकारी डेरी प्रशिक्षण संस्थान लालकुआँ में उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास विभाग की रीप परियोजना के तहत टिहरी गढ़वाल, रूद्रप्रयाग एवं नैनीताल की महिला स्वयं सहायता समूह की सक्रिय सदस्यो का डेरी एवं डेरी उत्पादों के निर्माण व वैधानिक विषय के संबंध में रीप परियोजना के जिला प्रबंधक डॉ सुरेश मठपाल,
प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी अधिकारी डॉ कुमार अजीत सिंह एवं कोर्स कोर्डिनेटर चन्द्रकला खाती की उपस्थिति में 7 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। डॉ कुमार अजीत सिंह द्वारा प्रशिक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया।
प्रदेश में उद्यम को गति प्रदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा कोर्स कोर्डिनेटर चन्द्रकला खाती द्वारा समस्त अतिथिगण एवं प्रशिक्षणार्थियों का आभार प्रकट किया गया, कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी दिए गए, इस दौरान अवनीश पाण्डे, मनमोहन तिवारी, मनोज भट्ट, आनन्द सिंह, हरीश उपाध्याय, देवकी सेमवाल, सरोज, सुनीता गौतम, धन सिंह कोरंगा आदि उपस्थित रहे।