उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल में ओल्ड लंदन हाउस में भीषण आग, देर से पहुंची दमकल, बाजार और घरों पर मंडराया खतरा

नैनीताल न्यूज़– मल्लीताल क्षेत्र के मोहन को चौराहे पर स्थित ऐतिहासिक ओल्ड लंदन हाउस भवन में सोमवार रात भीषण आग लग गई। लकड़ी से बने इस हैरिटेज भवन में आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के बाजार, दुकानों और घरों तक खतरा मंडराने लगा। घटना के समय भवन के अंदर लोगों के फंसे होने की आशंका भी जताई गई।

 

 

आग रात लगभग 9:27 बजे अचानक लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग धीरे-धीरे भड़की और कुछ ही देर में पूरे भवन ने लपटों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया और खुद बाल्टियों, आधा इंच पाइप तथा आसपास की दुकानों-होटलों में रखे फायर एक्सटिंग्विशर्स से आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन दमकल विभाग की देरी से पहुंचने और कमजोर कार्यवाही ने हालात और गंभीर कर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024- इस तारीख को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट होगा जारी, जाने समय, पढ़े पूरी खबर

 

 

इतिहासकार अजय रावत की बहन पक्ष के परिवार के सदस्य निखिल व उनकी माता इस भवन में रहते हैं। गनीमत रही कि वे सुरक्षित बाहर निकल आए।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने पाकिस्तान से आए हथियार किए जब्त

 

 

भवन में भूमि और निचली तल पर कई दुकानें हैं जबकि आसपास आवासीय मकान और गलियां हैं। इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उनके टैंकों में पर्याप्त पानी मौजूद था, लेकिन समय पर कार्रवाई न होने से आग बेकाबू हो गई।

 

 

सूत्रों के अनुसार, भवन में इन दिनों वेल्डिंग का काम चल रहा था। आग लगने के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। दमकल का एक छोटा और एक बड़ा वाहन लगभग आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचा, जबकि एक और बड़ा वाहन रात 10:45 बजे पहुंच पाया। आग बुझाने के लिए पोस्ट ऑफिस मार्ग पर लगे हाइड्रेंट से पानी लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने गोवा में किया रिहा डिस्टिलरीज बॉटलिंग प्लांट का निरीक्षण।

 

 

खबर लिखे जाने तक आग पर आंशिक ही काबू पाया जा सका था। स्थानीय लोगों में दमकल विभाग की लापरवाही को लेकर गहरा रोष है।