उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- घटिया निर्माण पर भड़के सांसद अजय भट्ट, सीएम धामी को लिखा पत्र – मंडी परिषद पर कड़ी कार्यवाही की मांग

नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में निर्माणाधीन कैथ लैब को लेकर मंडी परिषद पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। सांसद ने इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर मंडी परिषद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

 

भट्ट ने अपने पत्र में लिखा कि कुमाऊं मंडल के हृदय रोगियों को स्थानीय स्तर पर बेहतर उपचार सुविधा देने के लिए लगभग 9 करोड़ रुपये की लागत से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के साथ एमओयू किया गया था। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने दावा किया था कि कैथ लैब को डेढ़ वर्ष के भीतर क्रियाशील कर दिया जाएगा, लेकिन स्थिति इसके विपरीत है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं- यहाँ मीट मांस की दुकानों में लालकुआँ पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, मिली यह अनियमिताएं, हुई चलानी कार्यवाही

 

 

सांसद के अनुसार, हाल ही में पता चला कि कैथ लैब निर्माण कार्य मंडी परिषद को सौंपा गया, जिसके लिए उसे 2 करोड़ 39 लाख रुपये भी प्रदान किए गए। मगर परिषद द्वारा किए गए निर्माण की गुणवत्ता इतनी निम्नस्तरीय रही कि मेडिसिन आईसीयू की छत पर खड़ा ढांचा टपकने लगा है। इसका असर डायलिसिस सेंटर, माइनर ओटी और इमरजेंसी वार्ड तक दिखाई दे रहा है, जिससे मरीज और डॉक्टर दोनों ही असुविधा झेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ नाबालिग को बाइक देने में वाहन स्वामी पर केस

 

 

भट्ट ने आरोप लगाया कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने मंडी परिषद को कई बार नोटिस भेजे, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। जो काम डेढ़ साल पहले पूरा होना चाहिए था, वह आज भी अधूरा है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट- आज प्रदेशभर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट।

 

 

सांसद ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस गंभीर मुद्दे पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मंडी परिषद की घोर लापरवाही पर कठोर कार्यवाही की जाए और कैथ लैब निर्माण कार्य को तेज किया जाए, ताकि कुमाऊं के हृदय रोगियों को इलाज के लिए दिल्ली, देहरादून या बरेली न जाना पड़े।