उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- शादी के एक महीने बाद फौजी की हार्ट अटैक से मौत, खुशियों से भरे घर में छाया मातम

पौड़ी गढ़वाल न्यूज़– गढ़वाल राइफल्स में तैनात एक जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। महज 26 वर्ष की उम्र में हुए इस दुखद हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। जवान की एक महीने पहले ही शादी हुई थी। जिस घर में हाल ही में शादी की शहनाइयां गूंजी थीं, वहां अब मातम पसरा हुआ है।

 

 

मृतक जवान की पहचान लोकेंद्र प्रताप (26) पुत्र भगत सिंह, निवासी ग्राम कटाखोली (पोस्ट नवाखाल), श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। बताया गया कि लोकेंद्र आठ वर्ष पहले सेना में भर्ती हुए थे और वर्तमान में गढ़वाल राइफल्स की यूनिट में सेवाएं दे रहे थे। हाल ही में वह गब्बर सिंह कैंप कौड़िया में ट्रेनिंग के लिए पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में प्रशासन और तीन विभागों की टीमों द्वारा चलाए गए राशन कार्डों के सत्यापन अभियान में 19 राशन कार्ड धारक पाए गए अपात्र

 

 

जानकारी के अनुसार, बुधवार रात तकरीबन 11:30 बजे तक लोकेंद्र ने अपने परिजनों से फोन पर बातचीत की थी। सब कुछ सामान्य था और किसी तरह की परेशानी का जिक्र नहीं हुआ। लेकिन सुबह जब उनके साथी उन्हें उठाने पहुंचे तो वे अचेत अवस्था में पाए गए। तत्काल मेडिकल सहायता दी गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक को मौत का कारण बताया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) प्रदेश भर में दीपावली पर्व के मौके से पहले आंचल ब्रांड की 6 मिठाइयां यूसीडीएफ ने की लॉन्च, लीजिए बाल मिठाई का स्वाद

 

 

लोकेंद्र की 8 जून को ही शादी हुई थी, जिससे परिवार में खुशी का माहौल था। लेकिन शादी के महज चंद दिनों बाद ऐसा दुखद समाचार मिलना पूरे परिवार और गांव के लिए गहरा सदमा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ कैबिनेट मंत्री के सामने युवक की धुनाई, युवक का वीडियो हो रहा वायरल, जाने पूरा मामला।

 

 

गांव में जवान की असमय मौत से शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई स्तब्ध है कि हंसता-खेलता नौजवान इतनी जल्दी कैसे दुनिया से चला गया। परिजन गहरे सदमे में हैं और गांव में शोक का माहौल है। सेना की ओर से आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है और पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव लाने की तैयारी की जा रही है।