उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, बारात की कार गहरी खाई में गिरी, पांच लोगो की मौत

चमोली न्यूज़– चमोली जिले के बिरही-निजमूला मोटर मार्ग पर शुक्रवार रात को बारात की कार खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। डीएम चमोली संदीप तिवारी ने कहा कि तेज आंधी-बारिश के दौरान हादसा हुआ। एसडीआरएफ ने खड़ी चट्टान और खराब मौसम के बीच बमुश्किल शवों को खाई से रेस्क्यू किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- रोडवेज बस ने दो बाइक और स्कूटी सवारों को कुचला, हादसे में दो की मौत, बस चालक मौके से हुआ फरार

 

सीओ मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार शाम को एक बारात में शामिल पांच लोग ऑल्टो कार से चमोली के मंगलौरी गांव से निजमूला के पगना गांव जा रहे थे। बिरही से 10 किमी आगे कार खाई में जा गिरी। करीब साढ़े आठ बजे पुलिस को हादसे की सूचना मिली।

 

कार सड़क से डेढ़ सौ मीटर नीचे बिरही गंगा में गिरी थी। खड़ी चट्टान होने के कारण बमुश्किल शवों को सड़क तक लाया गया। सीओ ने बताया कि दो मृतकों की पहचान 46 वर्षीय सुरेंद्र लाल पुत्र लालू और 50 वर्षीय सुरेंद्र लाल पुत्र माधो के रूप में हुई है। बाकी जिन तीन शवों की पहचान नहीं हुई, वे भी पुरुष हैं। तीनों की उम्र 40 से 50 साल के भीतर है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- कक्षा एक में छह साल से कम आयु वाले बच्चों के एडमिशन की व्यवस्था जल्द होगी लागू

 

उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। घटना की जानकारी मिलते ही सीएम ने फोन पर अधिकारियों से अपडेट लिया। सीएम ने अधिकारियों को इस हादसे को लेकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल - यहाँ पर्वतीय क्षेत्रों में PWD व वन विभाग के द्वारा अतिक्रमण पर नोटिस देने से लोगो मे डर का माहौल, दावा - दस्तावेज होने पर भी हो रही कार्यवाही