उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- रामपुर रोड पर बुधवार रात हुए सड़क हादसे में आया नया मोड़, ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर जाने से हुआ हादसा

हल्द्वानी न्यूज़- रामपुर रोड पर बुधवार रात हुए सड़क हादसे में नया मोड़ आया है। नाबालिग ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि एकाएक उसके आगे स्कूटी सवार आ गया। ब्रेक की जगह उसका पैर एक्सीलेटर पर चला गया।

जिस कारण गाड़ी की गति और भी तेज हो गई। भील गांव थाना यशोधरा जिला नागपुर महाराष्ट्र के रहने वाले नारायण शंकर महोबे की महाराष्ट्र में कंस्ट्रक्शन कंपनी है। नारायण के 17 वर्षीय एक्सयूवी सवार बेटे ने बुधवार रात रामपुर रोड पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास स्कूटी सवार सागर नेगी को कुचल दिया था। किशनपुर गुरुद्वारा रामपुर रोड निवासी 36 वर्षीय सागर को नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। बुधवार रात नाबालिग वाहन लेकर हल्द्वानी से रुद्रपुर की ओर जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया अगले 4 दिन का मौसम का पूर्वानुमान

वही टीपीनगर चौकी प्रभारी जगदीप नेगी ने बताया कि नाबालिग हिरासत में है। वह सामान्य गति से वाहन चला रहा था। तभी गाड़ी के आगे स्कूटी सवार आ गया। हड़बड़ी में ब्रेक की जगह उसने एक्सीलेटर दबा दिया। जिस कारण हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) मुख्यमंत्री धामी की अधिकारियों को सख्त निर्देश, भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर हो सख्त से सख्त कार्यवाही