उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- बागेश्वर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने छीन ली 4 युवकों की जिंदगी, सरयू नदी से जल लेने गए थे चारो युवक, समा गए मौत के मुंह मे

बागेश्वर न्यूज़– बागेश्वर जिले के बालीघाट-धरमघर मोटर मार्ग पर चिड़ंग के पास रविवार सुबह हुए कार हादसे में मारे गए युवक गांव में पूजा के लिए बागेश्वर से सरयू का जल लेने आ रहे थे। बताया जा रहा है कि गांव में नवरात्र के अवसर पर पूजा का आयोजन किया गया था। पूजा के लिए गंगाजल लेने के लिए यह युवक रविवार तड़के बागेश्वर आ रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- प्रदेश में 25 मई से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, अब दून से दिल्ली का सफर तीन घंटे का होगा।

जानकारी के अनुसार चिड़ंग गडेरी के पास कार असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार सड़क से होते हुए गदेरे में जा गिरी। चारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

वही मृतकों की शिनाख्त कमल प्रसाद उम्र 26 वर्ष पुत्र लक्ष्मण राम निवासी वडयूड़ा रीमा, नीरज कुमार उम्र 25 वर्ष पुत्र हरीश राम निवासी जुनायाल दोफाड़, दीपक आर्या उम्र 22 वर्ष पुत्र हरीश राम निवासी जुनायल दोफाड़, कैलाश राम उम्र 24 वर्ष पुत्र देव राम निवासी जुनायल दोफाड़ के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल- आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे,पढे़ं दैनिक राशिफल

वही दुर्घटना में मारे गए नीरज और दीपक सगे भाई बताए जा रहे हैं। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने मृतकों के शव नदी से निकाल लिए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। दर्दनाक हादसे की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – लालकुआं के समस्त घरेलू/ व्यवसायिक उपभोक्ताओं की अब गैस की दिक्कत होगी दूर, हेल्प नंबर हुए जारी