उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ मकान में हुआ जोरदार ब्लास्ट, एक ही घर के पांच लोग घायल, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड जुटा रहे सुराग

  • घायल निजी अस्पताल में भर्ती
  • धमाके से मकान की रेलिंग दूर जा गिरी

हरिद्वार न्यूज़- श्यामपुर क्षेत्र के गाजीवाली गांव में मंगलवार देर रात एक मकान में जोरदार धमाका हुआ। हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए, जिन्हें सजनपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

धमाका किस कारण से हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रहे हैं। सूचना मिलते ही बुधवार की सुबह श्यामपुर पुलिस, सीओ सिटी और एसपी सिटी घटनास्थल पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- जमीनों की नियम विरुद्ध खरीद पर नोटिस भेजे

 

 

गाजीवाली निवासी बिशन सिंह नेगी अपने परिवार के साथ मकान में रहते हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात करीब साढ़े तीन बजे उनके घर में अचानक तेज धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान की रेलिंग टूटकर दूर जा गिरी। घर के भीतर मौजूद महिला और चार बच्चे इसकी चपेट में आ गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (जॉब अलर्ट) बेरोजगार युवाओं के लिए विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की जानकारी

 

 

घटना की जानकारी मिलते ही श्यामपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की टीम भी वहां पहुंच गई और धमाके के कारणों की जांच में जुट गई है। घायलों में पिंकी (45) पत्नी दिनेश सिंह ,खुशी (18 ) पुत्री दिनेश सिंह, सृष्टि (16)पुत्र दिनेश सिंह, आकांक्षा (12)पुत्री दिनेश सिंह , शौर्य (9) पुत्र दिनेश सिंह हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ पुलिस ने बिन्दुखत्ता निवासी युवक को 4.40 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

 

 

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और विस्फोट के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में गैस रिसाव या किसी अन्य तकनीकी कारण की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।