नैनीताल घूमकर लौट रही महिला को दोस्त ने चलती ट्रेन से धक्का दिया, पटरी के पास घायल मिली — पुलिस ने शुरू की जांच

हल्द्वानी/रुद्रपुर- नैनीताल से लौट रही एक महिला को उसके दोस्त ने चलती ट्रेन से धक्का देकर नीचे गिरा दिया। गंभीर रूप से घायल महिला रेलवे पटरी के पास पड़ी मिली, जिसे राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शनिवार सुबह हल्दी–छतरपुर रेलवे ट्रैक के किनारे एक महिला को लहूलुहान हालत में पड़ा देखकर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी गई, जिसके बाद घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिला अस्पताल पहुंची पंतनगर पुलिस टीम ने महिला से पूछताछ की। अर्द्ध-बेहोशी की हालत में महिला ने अपना नाम फरजाना, निवासी रुद्रपुर बताया। उसने बताया कि उसके पति मोहम्मद अली की करीब छह माह पहले मौत हो गई थी। कुछ दिन पहले वह अपने दोस्त के साथ नैनीताल घूमने गई थी। शनिवार सुबह दोनों हल्द्वानी से ट्रेन में रुद्रपुर लौट रहे थे, तभी रुद्रपुर पहुंचने से पहले उसके दोस्त ने कथित तौर पर उसे चलती ट्रेन से नीचे धक्का दे दिया।
महिला के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीओ डीआर वर्मा ने बताया कि तहरीर मिलते ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
फिलहाल महिला का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।







