उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआँ- यहाँ भर्ती की तैयारी कर रहे बिंदुखत्ता निवासी युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर दर्दनाक मौत

लालकुआं न्यूज़– सुभाष नगर स्थित पुराने पुलिस चेकपोस्ट के पास बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहाँ घर से लालकुआं की ओर दौड़ने जा रहे साइकिल सवार छात्र को पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि छात्र की अस्पताल पहुँचने से पहले ही मौत हो गई।

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब 4:30 बजे सुभाष नगर, बिंदुखत्ता निवासी वंश शर्मा (18 वर्ष) साइकिल से लालकुआं डॉर्बी फील्ड में रनिंग प्रैक्टिस के लिए जा रहा था। तभी पुराने पुलिस चेकपोस्ट के पास पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने उसकी साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वंश मौके पर ही अचेत होकर सड़क पर गिर पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- मौसम विभाग ने आज इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट किया जारी

 

 

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और गंभीर रूप से घायल छात्र को तुरंत डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी भेजा गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- जमीनों की नियम विरुद्ध खरीद पर नोटिस भेजे

 

 

मृतक छात्र के रिश्ते के दादा और लालकुआं के वरिष्ठ ट्रांसपोर्टर प्रेम शंकर शर्मा ने बताया कि वंश शर्मा बी.ए प्रथम वर्ष का छात्र था और लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय, हल्दूचौड़ में पढ़ता था। वह भारतीय सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था और रोजाना दौड़ लगाने के लिए लालकुआं जाता था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- प्रवर समिति का कार्यकाल एक महीने और बढ़ाया गया, विधानसभा अध्यक्ष को सौंपनी थी रिपोर्ट

 

 

उन्होंने बताया कि मृतक के पिता राकेश शर्मा गुजरात में नौकरी करते हैं। अचानक हुई इस हृदयविदारक घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं इलाके में भी शोक की लहर है।

 

 

पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है