उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ युवक की ट्रक से कुचलकर हुई मौत, 100 मीटर तक युवक को घसीटकर ले गया वाहन

उधम सिंह नगर न्यूज़– नेशनल हाईवे पर कार की टक्कर के बाद डिवाइडर के दूसरे तरफ सड़क पर गिरे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने चपेट में ले लिया। ट्रक 100 मीटर तक युवक को घसीटकर ले गया। एक कार चालक के रोकने पर जब तक ट्रक के पहिए थमे, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बिखरे टुकड़े समेटकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

 

 

ग्राम कीरतपुर स्थित धामा काॅलोनी निवासी देवेंद्र सिंह चौहान (24) सिडकुल की एक पार्ट्स बनाने वाली फैक्टरी में काम करता था। बृहस्पतिवार की रात वह ड्यूटी खत्म कर बाइक से अपने घर जा रहा था। काशीपुर हाईवे पर फ्लाईओवर पर पहुंचते ही पीछे से आ रही कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में देवेंद्र छिटककर डिवाइडर पार कर बाईं तरफ सड़क पर गिर गया। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  बगवाल मेला- वाराही धाम देवीधुरा में 11 मिनट तक चली बगवाल में 212 लोग हुए जख्मी, जमकर बरसे पत्थर, CM समेत 50 हजार दर्शक बने गवाह

 

 

ट्रक देवेंद्र को 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। तभी पीछे से आ रहे कार चालक ने ट्रक को रुकवाया। देवेंद्र का एक हाथ और पैर सड़क पर घसीटने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इससे देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वहां से भाग गया।

सूचना पर आदर्श काॅलोनी चौकी इंचार्ज होशियार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बताया कि ट्रक से घसीटने के बाद सड़क पर शव के चीथड़े बिखर गए थे। सूचना पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, संजय ठुकराल सहित अन्य लोग मोर्चरी पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।

हादसे में बुझा घर का एकलौता चिराग
हादसे में जान गंवाने वाला देवेंद्र सिंह परिवार का अकेला बेटा था। उसकी छोटी बहन दिल्ली में पढ़ाई कर रही है। समाजसेवी संजय ठुकराल ने बताया कि मृतक के पिता महेश सिंह चौहान सिडकुल की इंडोरेंस कंपनी में काम करते हैं। इधर, गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- अब ऑल इंडिया परमिट के लिए ऑनलाइन होगा आवेदन, इतने दिनो के भीतर बनेगा परमिट, नई व्यवस्था लागू

 

 

बाइक पर टक्कर मारने के बाद दूसरी से टकराई थी कार
पुलिस के अनुसार देवेंद्र की बाइक को एक व्यापारी की कार ने टक्कर मारी थी। इस कार ने 50 मीटर दूर जाकर दूसरी कार को भी पीछे से टक्कर मारी थी। कार की पहचान हो चुकी है। देवेंद्र को कुचलने वाले ट्रक में पेपर लदा था। पुलिस ने ट्रक और बाइक को कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर- यहाँ छात्र की हॉस्टल में हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी।

 

 

संवेदनाएं शून्य, वीडियो बनाते रहे लोग
ट्रक से कुचलने के बाद मृतक का शव कुछ मिनटों तक उसमें फंसा रहा। वहां पर तमाशबीनों की भीड़ लग गई थी और लोग युवक को ट्रक के नीचे से निकालने के बजाए मोबाइल से वीडियो बनाने में मशगूल रहे। यही नहीं, आदर्श काॅलोनी चौकी प्रभारी ने दो पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रक के नीचे फंसे शव को निकाला तो भीड़ में से किसी ने पुलिस की मदद नहीं की। पुलिस के कहने के बावजूद लोगों ने शव पर हाथ नहीं लगाया, लेकिन वीडियो शूट करना नहीं छोड़ा।