उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून सहित इन 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बर्फबारी से तापमान गिरने की संभावना

मौसम विभाग ने देहरादून सहित 8 जिला इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और साथ ही बर्फबारी की चेतावनी दी है। इससे तापमान में तेज गिरावट आने की संभावना है।

 

 

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2-3 दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ एवं मॉयश्चर इनफ्लो के असर से कई जिलों में तेज़ बारिश, तूफानी हवाएँ, ओलावृष्टि और बर्फबारी (उच्च क्षेत्रों में) देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - उत्तराखंड सरकार ने इस अधिकारी को किया सस्पेंड

 

 

देहरादून में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि बारिश सामान्य से कहीं अधिक और कभी-कभी अत्यधिक हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  इस मोबाईल एप से बनेंगे ट्रिप कार्ड निजी वाहनों के लिए उत्तराखंड परिवहन विभाग कर रहा है तैयारी

 

 

उच्च ऊँचाई वाले इलाकों (लगभग 4000 मीटर से ऊपर) में बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में और तीव्र गिरावट आ सकती है।

 

 

तापमान में इस बदलाव की शुरुआत हो चुकी है — देहरादून और आसपास के इलाकों में लोगों ने ठंडक महसूस करना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फिर गैंगवार, छात्र के सिर पर पत्थर मारकर किया लहूलुहान, सभी आरोपित फरार, वीडियो

 

 

जो जिलों में अलर्ट है (आंकड़े स्रोत के अनुसार): देहरादून के साथ ही अन्य जिलों में जैसे उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर आदि में भी बारिश-स्नो अलर्ट है।