उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड में निवेश का पराक्रम: अमित शाह ने दी सीएम धामी को ‘सुपर शाबासी’

  • रुद्रपुर निवेश उत्सव में बोले गृह मंत्री – “पहाड़ की चुनौतियों को धामी सरकार ने अवसर में बदला, एक लाख करोड़ का निवेश बना सच्चाई”

रुद्रपुर न्यूज़– उत्तराखंड में औद्योगिक निवेश को लेकर चल रहे प्रयासों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी सराहना दी है। शनिवार को रुद्रपुर में आयोजित निवेश उत्सव कार्यक्रम में गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम को एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की ग्राउंडिंग के लिए खुलकर बधाई दी।

 

 

उन्होंने कहा, “पहाड़ी राज्यों में निवेश लाना आसान नहीं होता, यह पहाड़ चढ़ने जैसा कठिन कार्य होता है। लेकिन सीएम धामी ने परिकल्पनाओं को तोड़कर दिखा दिया है कि इच्छाशक्ति, पारदर्शिता और मजबूत नेतृत्व से हर चुनौती को अवसर में बदला जा सकता है।”

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफ़िक एरा में तीन दिवसीय ट्रान्सेंडैंटल मेडिटेशन की कार्यशाला का आयोजन।

 

 

गृह मंत्री ने धामी सरकार की नीतियों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि एक लाख करोड़ का निवेश धरातल पर उतारना महज आंकड़ा नहीं, बल्कि उत्तराखंड की प्रशासनिक दक्षता और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि इससे प्रदेश में 81 हजार से अधिक रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं।

 

 

अमित शाह ने मुख्यमंत्री को कभी “भाई” तो कभी “लोकप्रिय और यशस्वी मुख्यमंत्री” कहकर संबोधित किया और उनकी नीतिगत सोच, पर्यावरण-संतुलित औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन के प्रयासों की विशेष सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहां अनियंत्रित कार की टक्कर से मॉर्निंग वॉक पर निकली कॉलेज की छात्रा की दर्दनाक मौत

 

गृह मंत्री के प्रमुख बयान:

1. “मैं उत्तराखंड की जनता की ओर से सीएम पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम को बधाई देना चाहता हूं कि आज एक लाख करोड़ का निवेश जमीनी सच्चाई बन चुका है।”

2. “धामी जी ने पर्यावरण और विकास के बीच संतुलन साधा है। उनकी नीतियों में पारदर्शिता, क्रियान्वयन में तीव्रता और दृष्टि में दूरदर्शिता है।”

3. “पर्वतीय राज्य में निवेश लाना कठिन होता है, लेकिन धामी सरकार ने यह कर दिखाया। यह सच्चा पराक्रम है।”

 

 

पीएम-सीएम कैमिस्ट्री बनी निवेश का सूत्रधार

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- विधानसभा मानसून सत्र के लिए अधिसूचना हुई जारी, 21 अगस्त से होगा मानसून सत्र

कार्यक्रम में यह भी स्पष्ट हुआ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री धामी के बीच बेहतरीन तालमेल का भी निवेश की सफलता में बड़ा योगदान रहा। सीएम धामी ने लगातार दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्रियों और पीएम से मुलाकातें कीं, जिससे केंद्र की मदद से उत्तराखंड को निवेश माहौल देने में बड़ी सफलता मिली।

 

विशेष टिप्पणी:

उत्तराखंड में निवेश अब वादे से आगे निकलकर ज़मीन पर उतर चुका है।

गृह मंत्री की यह सार्वजनिक स्वीकारोक्ति और सराहना, आने वाले समय में प्रदेश को नई आर्थिक ऊंचाईयों पर पहुंचाने की उम्मीद को और मजबूत करती है।