उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआँ- क्रेशरों द्वारा रेट गिरने से नाराज खनन व्यवसाईयों ने स्टोन क्रशरों में किया बवाल, क्रेशर संचालकों ने लगाया यह सनसनीखेज आरोप, कल से शुरू होगी आर-पार की यह लड़ाई, देखें वीडियो

लालकुआँ न्यूज़– क्रेशरों द्वारा भाड़ा गिराने के बाद खनन कार्य पूरी तरह रहा ठप, खनन व्यवसाईयों ने क्रेशरों में जाकर खोदे गए गडढ़ो का विरोध करने के साथ-साथ गाड़ियों का रेता गिराया। क्रेशरों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप।

 

 

लालकुआं न्यूज़– स्टोन क्रेशर संचालकों द्वारा 2 रुपये भाड़ा गिराने के बाद आक्रोशित गौला खनन मजदूर उत्थान समिति ने लालकुआं डिवीजन के सभी गौला निकासी गेटों के साथ-साथ हल्द्वानी डिवीजन के भी तीन निकासी गेट भी बंद कराये, इस दौरान खनन व्यवसाईयों ने क्षेत्र के तमाम स्टोन क्रशरों में जाकर उनकी बिक्री भी रुकवा दी, साथ ही क्रेशरों में मौजूद बड़े-बड़े गडढों में प्रदर्शन किया, बाद में स्टोन क्रशर संचालकों ने भी उप जिलाधिकारी हल्द्वानी को ज्ञापन देकर खनन व्यवसाईयों पर ज्यादाती का आरोप लगाया।

 

आज गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के बैनर तले किए जा रहे आंदोलन के तहत लालकुआं डिवीजन के सभी गौला निकासी गेट बंद रहे, जबकि हल्द्वानी डिवीजन के तीन गेट गोरापड़ाव, आवला चौकी और इंदिरा नगर गेट बंद रहा। वाहन स्वामियों की बैठक बेरीपड़ाव खुरपिया फार्म में हुई, जिसमें कल (आज) लालकुआं फ्लाईओवर से एक विशाल रैली लालकुआं कोतवाली होते हुए वापस तहसील में पहुँचकर एसडीएम को ज्ञापन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) 30 नवंबर तक सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त न बनाने वाले अफसरों पर होगी सख्त कार्यवाही, सीएम धामी के निर्देश

 

मुक्ति आंदोलन को डंपर एसोसिएशन और गौला खनन समिति ने भी समर्थन दिया है। वाहन स्वामियो ने आज स्टोन क्रेशरों में जाकर स्टोन क्रशरों की बिक्री भी बंद करवाई, भरी गाड़ियों को स्टोन क्रशरों की बिक्री भी बंद करवाई, भरी गाड़ियों को स्टोन क्रेशर के धर्म कांटे में खाली करवाया, इस दौरान हिदायत दी कि जब तक आंदोलन रहेगा तब तक किसी भी स्टोन क्रेशर में बिक्री नहीं होने दी जाएगी।

 

अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा स्टोन क्रेशर संगठन जब वाहन स्वामियों की गाड़ियां चल जाती है, मजदूर आ जाते है, कारोबार ठीक-ठाक पटरी पर आ जाता है, तब यह अपने आरबीएम के रेट गिरा देते हैं और अपना माल ऊंचे रेटों पर बेचते हैं। पिछले सीजन में भी यही स्थिति रही। बैठक में इंदर सिंह बिष्ट, मनोज मठपाल, शंकर जोशी, जीवन कबड़वाल, इंद्र सिंह नयाल, सुरेश जोशी, जीवन बोरा, विजय खोलिया, भगवान धामी, पंकज दानू, वीरेंद्र दानू, हेमचंद्र दुर्गापाल, रमेश कांडपाल, हरीश भट्ट, गणेश भट्ट, नफीस चौधरी, पम्मी सैफी, उत्तम सिंह बिष्ट, नरेंद्र राणा, शेखर कांडपाल राजू चौबे, मदन उपाध्याय, पूरन पाठक, पूरन पांडे, लक्ष्मी दत्त पांडे, नवीन चंद्र जोशी, नवीन पाठक, अमित भट्ट, भवानी सती, नरेंद्र कार्की, सावन पथनी, गोपाल तिवारी, महेश पांडे, भुवन भट्ट, सुरेश भट्ट, बंशीधर भट्ट, मोहन भट्ट सहित सैकड़ो वाहन स्वामी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ खाने के होटल में परोसी जा रही थी शराब, रामनगर पुलिस ने चखाया स्वाद, पुलिस एक्ट के अंतर्गत किए 05 लोगों के चालान

 

 

इसके बाद आक्रोश में आए खनन व्यवसाईयों ने तमाम स्टोन क्रशरों में घुसकर जहां उनकी बिक्री रोक दी, वहीं स्टोन क्रशरों के गडढों में जाकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। खनन व्यवसाई बरेली रोड के तमाम स्टोन क्रशरों में गए और खूब बवाल काटा, कई स्टोन क्रेशरों ने अपने में गेट बंद कर दिए, तथा माल की बिक्री करने से इनकार कर दिया, खनन व्यवसाई प्रातः से दोपहर बाद तक तमाम क्रेशरों में घूम कर जबरदस्त प्रदर्शन करते रहे, उनमें स्टोन क्रशर संचालकों के खिलाफ गहरा असंतोष उभर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) यहाँ अजगर ने बनाया 3 साल के कुत्ते को अपना निवाला, ऐसे किया गया रेस्क्यू VIDEO

 

इधर स्टोन क्रेशर व्यवसायी अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में दर्जन भर क्रशर संचालकों ने उप जिलाधिकारी हल्द्वानी को ज्ञापन देते हुए खनन व्यवसाईयों पर स्टोन क्रशरों में जाकर क्रेशर के स्टाफ से अभद्रता करने एवं क्रेशर में नुकसान करने का खुला आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिस पर उप जिलाधिकारी ने उन्हें जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।