उत्तराखण्डजॉब अलर्ट,

देहरादून- समूह-ग के तहत अपर निजी सचिव भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां एक क्लिक में जानिए पूरी जानकारी

समूह-ग के तहत अपर निजी सचिव के 257 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उधर, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्नातक स्तरीय भर्ती के तहत विभागों का विकल्प भरने का मौका दिया है।

आयोग ने समूह-ग के 257 पदों पर भर्ती के लिए 17 सितंबर को विज्ञापन जारी किया था। विभिन्न विभागों में अपर निजी सचिव, वैयक्तिक सहायक और आशुलिपिक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर यह भर्ती निकाली गई है। 14 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में संशोधन के लिए 18 से 21 अक्तूबर के बीच का समय दिया जाएगा। इसके बाद परीक्षा की प्रस्तावित तिथि आठ दिसंबर रखी गई है। परीक्षा के लिए जनरल, ओबीसी को 300 रुपये, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 रुपये शुल्क देय होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ घर के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, चले जमकर लाठी-डंडे, 10 महिलाओं सहित 23 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

उधर, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों के स्नातक स्तरीय पदों के तहत सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मुन्सरिम, रीडर, कार्यालय सहायक तृतीय, सहायक समीक्षा अधिकारी, फोरमैन परिसंपत्ति, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी के पदों पर पिछले साल 31 दिसंबर को परीक्षा कराई थी। 20 सितंबर को रिजल्ट जारी करते हुए 26 व 27 सितंबर को अभिलेख सत्यापन किया जाना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ गन्ने के खेत में मिला महिला का शव, दुष्कर्म कर हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी।

 

इससे पहले सभी अभ्यर्थियों को विभिन्न विभागों के लिए ऑनलाइन विकल्प भरना होगा। इसका लिंक आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। ऑनलाइन वरीयता भरनी होगी। अभ्यर्थी को विकल्प भरने के लिए स्वयं का रोल नंबर व जन्मतिथि अंकित करनी होगी। चयनित अभ्यर्थी को उनके विभागवार ऑनलाइन भरे गए विकल्पों को सबमिट करने के बाद दो प्रतियों में प्रिंट निकालना है। अभिलेख सत्यापन की तिथि को अभ्यर्थी की ओर से ऑनलाइन भरे गए विकल्प की एक प्रति निकालकर स्वयं हस्ताक्षर करके आयोग कार्यालय में जमा कराना होगा। एक बार विकल्प भरने के बाद उसमें बदलाव नहीं हो सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में शीघ्र तय हो सकते हैं हरिद्वार, नैनीताल लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी, आज दिल्‍ली में होगी बैठक