उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

यहाँ भरी बारिश के चलते जसपुर में कच्ची दीवार गिरने से युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम।

उत्तराखंड में शुक्रवार को भी मौसम बिगड़ा रहा। राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर चालू है।

वहीं उधम सिंह नगर जिले के जसपुर के भोगपुर गांव की बंगाली कॉलोनी में भारी बारिश के चलते कच्ची दीवार गिर गई। इस दौरान हादसे में एक युवक राजेश कुमार की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस को आज मिली बड़ी सफलता, 03 जुए के अड्डों में छापेमारी कर कुल 23 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 03 लाख 30 हजार रुपये भी किये बरामद

बताते चलें कि प्रदेश के देहरादून सहित नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चमोली और बागेश्वर जनपदों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इन जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली चमक सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) राज्यपाल की स्वीकृति के बाद रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में SIT का गठन कर, फर्जीवाड़े की जांच इनको सौंपी।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया तीन जुलाई तक प्रदेश के इन जनपदों में भारी बारिश के आसार हैं। साथ ही पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और हवा के साथ तीव्र से अति तीव्र बौछार पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां काठगोदाम पुलिस को मिली सफलता, 03 किलोग्राम चरस के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, कार सीज