पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने हॉस्टल में की आत्महत्या, एक साल से था डिप्रेशन में—कैंपस में बढ़ी चिंता

पंतनगर न्यूज- उत्तराखंड के पंतनगर विश्वविद्यालय परिसर से एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार सुबह बीटेक के छात्र अक्षत सैनी ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लगातार दूसरे वर्ष हॉस्टल में इस तरह की घटना से कैंपस में तनाव और चिंता का माहौल है।
सुबह करीब 8 बजे साथी छात्र अक्षत को नाश्ते के लिए बुलाने पहुँचे, लेकिन काफी देर तक दरवाजा न खुलने और कोई आवाज न आने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। कमरे में अक्षत का शव फंदे से लटका दिखाई दिया। शोर मचाने पर अन्य छात्र और वार्डन मौके पर पहुँचे और तुरंत विश्वविद्यालय प्रशासन व पुलिस को सूचना दी।
** SHO नंदन सिंह रावत** ने बताया कि छात्रों ने उसे फंदे से नीचे उतार दिया था। मौके पर सुरक्षा अधिकारी, प्रबंधक, पुलिसकर्मी तथा वार्डन पहुँचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अक्षत पिछले एक वर्ष से डिप्रेशन में था और हॉस्टल के कमरे में अकेले रहता था।
अक्षत का मौसी का लड़का भी उसी फ्लोर पर रहता है। सुबह जब वह कमरे से निकल रहा था तो उसने अक्षत को आवाज लगाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उसने चिल्लाकर अन्य छात्रों को बुलाया। दरवाजा तोड़ने पर पूरी घटना सामने आई। आज अक्षत का विश्वविद्यालय में पेपर भी था।
पुलिस ने बताया कि परिवार रुड़की में और माता-पिता गाजियाबाद में नौकरी करते हैं। घटना की जानकारी परिजन को दे दी गई है, जो आज शाम तक पंतनगर पहुँचेंगे। पुलिस अक्षत के दोस्तों और मौसी के लड़के से पूछताछ करेगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही आत्महत्या के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
घटना के बाद छात्रों में भय और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है। सितंबर में भी पंतनगर के हॉस्टल में बीटेक छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया था, जिसके बाद विश्वविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठ रहे हैं।







