वायरल वीडियो

सड़क पर ‘बाहुबली’ बन गया सांड, ट्रैक्टर से भिड़ा तो ड्राइवर ने गुस्से में दबा दिया एक्सलेरेटर, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सड़क पर खड़ा एक सांड नगर पंचायत के ट्रैक्टर से भिड़ता नजर आ रहा है। शुरुआत में ट्रैक्टर चालक सांड से बचने की कोशिश करता है और गाड़ी बैक करता है, लेकिन जब सांड पीछे हटने से इंकार कर देता है तो ड्राइवर गुस्से में गियर डालकर एक्सलेरेटर दबा देता है। इसके बाद जो नजारा सामने आता है, उसने लोगों को हैरान कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  वायरल वीडियो- यहाँ खुले में शौच करने बैठे शख्स पर अजगर ने किया अटैक, गर्दन को दबोचकर करने लगा निकालने की कोशिश और फिर.... वीडियो

 

यह वीडियो X (पूर्व में ट्विटर) पर हैंडल @WaleAyodhy70737 से 31 अगस्त को साझा किया गया था। 26 सेकंड की इस क्लिप में साफ दिख रहा है कि व्यस्त सड़क पर ट्रैक्टर के सामने एक सांड पत्थर की तरह डटा खड़ा है। गुस्से में आकर वह ट्रैक्टर को धकेलने लगता है। ड्राइवर भी अंत में हार मानकर ट्रैक्टर आगे बढ़ाता है और सांड को पीछे हटना पड़ता है।

 

 

इस भिड़ंत को देखकर वहां मौजूद लोग दंग रह गए और कैमरे में यह नजारा रिकॉर्ड कर लिया। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया – “सांड के सामने नगर पंचायत का ट्रैक्टर खड़ा है। आवारा सांड गुस्से में लाल हो गया और ट्रैक्टर से भिड़ गया। फिर क्या था ट्रैक्टर वाला गुस्से में गियर लगाया और धकेलते हुए ले गया। आजकल पूरे देश में आवारा पशुओं का बोलबाला है, सरकार इस पर मौन है।”

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली मेट्रो में अब हुई WWE वाली फाइट, एक युवक ने दूसरे युवक पर जमकर बरसाए घुसे, देखे वीडियो

 

 

वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स भी जमकर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने लिखा – “सांड को लगा हम ही बाहुबली हैं।” दूसरे ने कमेंट किया – “बहुत पावर है।” वहीं एक यूजर ने मजाक में लिखा – “लगता है सांड को किसी ने पौवा पिला दिया है।”

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ खाई के मुहाने पर शख्स बेच रहा था गोलगप्पे, जैसे ही बोला पहले शब्द, लोग हैरान, देखे वीडियो

 

 

सड़क पर छुट्टा पशुओं के झुंड और उनकी आक्रामकता से जूझती जनता अक्सर परेशान रहती है। ट्रैफिक जाम और हादसों की वजह भी यही बनते हैं। यह वायरल वीडियो भी इसी समस्या की एक झलक पेश करता है।