देहरादून: स्कूल से लौट रही छात्राओं से बेकरी कर्मचारियों ने की छेड़छाड़, दो गिरफ्तार, एक फरार — लोगों ने किया हंगामा, बेकरी सील करने की मांग

देहरादून न्यूज़– राजधानी देहरादून के कारगी चौक के निकट शुक्रवार दोपहर स्कूल से घर लौट रही छात्राओं से छेड़छाड़ की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। आरोप है कि 5 स्टार नामक बेकरी में काम करने वाले तीन युवकों ने छात्राओं को जबरन बेकरी के अंदर खींचने की कोशिश की। छात्राओं के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद दो आरोपितों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया, जबकि एक आरोपित मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पटेलनगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने मौके से पकड़े गए दोनों आरोपितों — अमित और महफूज — को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, वहीं तीसरा आरोपित मोइनुद्दीन अभी फरार है। पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।
पीड़ित छात्राओं की माताओं ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 5 स्टार बेकरी के तीनों युवक लंबे समय से बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करते आ रहे हैं और मोबाइल से वीडियो भी बनाते हैं। कई बार समझाने के बावजूद वे नहीं माने और शुक्रवार को फिर बच्चियों के साथ गंदी हरकत की।
छात्राओं के शोर मचाने पर स्थानीय लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और उन्होंने बेकरी के बाहर जोरदार हंगामा किया। लोगों ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और बेकरी को सील करने की मांग की। हंगामे के कारण कुछ समय के लिए इलाके में यातायात भी प्रभावित रहा।
पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ छेड़छाड़, अभद्र व्यवहार और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार चल रहे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।







