सावधान! उत्तराखंड में अगले पांच दिन झमाझम बारिश, बिजली गिरने का अलर्ट जारी


देहरादून न्यूज- उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदला हुआ है। इस साल मॉनसून ने पहाड़ों पर जमकर कहर बरपाया है और सितंबर की शुरुआत में भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही। मौसम विभाग ने 5 सितंबर 2025 को राज्य में भारी बारिश, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है।
आज कहां-कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश होगी। वहीं, देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश के स्पेल देखने को मिल सकते हैं। इन इलाकों में गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा है।
मैदानी क्षेत्रों का अधिकतम तापमान सामान्य रहेगा, यानी 28 से 32 डिग्री सेल्सियस तक।
पहाड़ी जिलों में अधिकतम तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
न्यूनतम तापमान पहाड़ों में 15 से 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।
हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।
पांच दिनों तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अभी भी प्रदेश में सक्रिय है। अगस्त 2025 में उत्तराखंड में 84.1 मिमी बारिश दर्ज हुई, जो सामान्य 73.4 मिमी से ज्यादा है। 2 सितंबर को कई जिलों में 12 से 20 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई थी, जिससे हिमाचल और उत्तराखंड में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मॉनसून की वापसी के अभी कोई संकेत नहीं हैं। बल्कि, 4 से 9 सितंबर तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है।
सतर्क रहने की अपील
मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। साथ ही, नदियों-नालों के किनारे और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में जाने से बचने की अपील की गई है।

