स्पोर्ट्स प्रेमियों के लिए बड़ी खबर ‘टर्फ बिंदुखत्ता स्टारलाइट एरीना’ का 30 नवंबर को होगा उद्घाटन

लालकुआं न्यूज़- खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी सौगात तैयार हो गई है। मुख्य बाजार, काररोड स्थित ‘टर्फ बिंदुखत्ता – स्टारलाइट एरीना’ का भव्य उद्घाटन आगामी रविवार, 30 नवंबर को सुबह 11 बजे किया जाएगा। आधुनिक स्पोर्ट्स सुविधाओं से लैस यह एरीना युवाओं को फुटबॉल, क्रिकेट सहित कई खेलों के अभ्यास का नया मंच प्रदान करेगा।
एरीना का संचालन युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।आयोजकों ने बताया कि सुरक्षित और अत्याधुनिक टर्फ ग्राउंड पर नाइट मैचों की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतरीन अभ्यास का अवसर मिलेगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में कई अंतरराष्ट्रीय/ राष्ट्रीय खिलाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग शामिल होंगे। इस अवसर पर खिलाड़ियों को प्रेरित करने और खेल को बढ़ावा देने के लिए विशेष संदेश भी साझा किए जाएंगे।आयोजक अनिल जोशी ने बताया कि बिंदुखत्ता क्षेत्र के युवाओं की मांग को देखते हुए इस एरीना का निर्माण किया गया है। उन्होंने स्थानीय लोगों से उद्घाटन समारोह में अधिक से अधिक उपस्थिति की अपील की है। कार्यक्रम से जुड़े युवा खिलाड़ी तनिष्क जोशी (नेशनल प्लेयर) और कनिष्क जोशी (38th नेशनल गेम्स मेडलिस्ट) ने कहा कि यह एरीना क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए एक नया भविष्य तैयार करेगा और प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ने में मदद करेगा।
संपर्क:
📞 9286702255
📩 [email protected]
📱 इंस्टाग्राम: @turf_bindukhata
बिंदुखत्ता में खेलों को नई दिशा देने वाला यह एरीना युवाओं के लिए प्रेरणा का केंद्र बनने जा रहा है।







