CM CORNER, जॉब अलर्ट,Uncategorizedअंतरराष्ट्रीयउत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,गढ़वाल,जन-मुद्देनैनीताल न्यूज़, nanital news,राजनीतिराशिफलराष्ट्रीयहल्द्वानी

(बड़ी खबर) 700 सदस्यों के श्रमदान एवं आर्थिक सहयोग से चल रहा है गायत्री शक्तिपीठ के विशाल भवन का निर्माण

लालकुआं।

गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ में बनाए जा रहे भव्य बहुमंजिला भवन निर्माण में क्षेत्र के तमाम ग्रामीणों के साथ-साथ गायत्री परिवार से जुड़े स्थानीय 700 सदस्य श्रमदान एवं आर्थिक सहयोग कर विशाल भवन निर्माण को पूर्ण करने की ओर तेजी से बढ़ रही है।
हल्दूचौड़ में स्थित गायत्री शक्तिपीठ की पिछले कुछ माह से भव्य बहुमंजिला इमारत तैयार की जा रही है, जिसमें अब तक लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से दो मंजिला लेंटर पड़ चुका है, और वर्तमान में तीसरी मंजिल के लेंटर की तैयारी की जा रही है,

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ लगता था आईपीएल मैचों में सट्टा, पुलिस ने तीन लोगो को किया गिरफ्तार, इस सीजन में कर चुके दो करोड़ की सट्टेबाजी

इस संबंध में शक्तिपीठ के प्रबंधक पंडित बसंत पांडे के अनुसार कुछ माह पूर्व उन्होंने अपने स्थानीय 700 सदस्यों के आर्थिक एवं श्रमदान के सहयोग के द्वारा भव्य शक्तिपीठ के निर्माण की रूपरेखा रखी थी, उक्त निर्माण कार्य में गायत्री शक्तिपीठ से जुड़े सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग देना शुरू किया तो उक्त भवन में दो मंजिले का लेंटर पड़ चुका है, तथा तीसरे की वर्तमान में तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि अब तक स्थानीय सदस्यों ने एक करोड़ 20 लाख रुपए की मदद कर दी है, और अब गायत्री परिवार को आगे के निर्माण कार्य के लिए क्षेत्र के गणमान्य लोगों एवं दानदाताओं से मदद की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भव्य एवं विशाल भवन निर्माण के लिए बिना स्थानीय लोगों के सहयोग के यह कार्य संभव नहीं हो पाएगा, इसलिए आसपास के क्षेत्रवासी भी गायत्री शक्तिपीठ के इस भव्य भवन निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें, उन्होंने कहा कि आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ विदेश से गायत्री परिवार के सदस्य यहां आकर श्रमदान कर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें और भव्य भवन निर्माण की प्रेरणा मिल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ खाई में गिरी कार, महिला की मौत, पति व दो बच्चे घायल