हल्द्वानी- दीपावली पर बड़ी राहत: निलंबित इंस्पेक्टर सहित छह पुलिसकर्मी ड्यूटी पर बहाल

हल्द्वानी न्यूज़– दीपावली से पहले निलंबित पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पीएन मीणा ने निलंबित इंस्पेक्टर रजत कसाना, तीन सब-इंस्पेक्टरों और दो अन्य पुलिसकर्मियों को बहाली का तोहफा दिया है। साथ ही उन्हें भविष्य में ड्यूटी के प्रति जिम्मेदारी और अनुशासन का पालन करने की कड़ी नसीहत भी दी गई है।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले एसएसपी पीएन मीणा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने, अनुपस्थित रहने और कार्य में उदासीनता दिखाने पर निरीक्षक रजत कसाना, एसआई हरजीत राणा, भुवन चंद, राजवीर, अपर उप निरीक्षक सतपाल और कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह को निलंबित किया था।
अब धनतेरस और दीपावली को देखते हुए सभी छह पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर बहाल कर दिया गया है। एसएसपी ने निर्देश दिए हैं कि सभी तत्काल अपने-अपने कार्यस्थल पर ज्वॉइन करें। उन्होंने कहा कि बहाली का उद्देश्य त्योहार के मौके पर पुलिस बल की कमी को पूरा करना और कर्मियों को सुधार का अवसर देना है।
हालांकि, एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी और जांच के निष्कर्ष के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
