उत्तराखण्डकुमाऊं,

बिन्दुखत्ता- यहाँ बंद पड़े घर के ताले तोड़कर चोरों ने किया हाथ साफ, लाखों रुपए के जेवर और नगदी लेकर हुए फरार

लालकुआं न्यूज़- यहाँ आंखों का ऑपरेशन कराने अपनी बेटी के घर गई तिवारी नगर टूटी पुलिया बिन्दुखत्ता निवासी महिला के घर के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात एवं नगदी चोरी कर ली। पीड़िता ने बिंदुखत्ता पुलिस चौकी में जाकर तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के तिवारीनगर टूटी पुलिया निवासी बसंती तिवारी अपनी बेटी के घर राजस्थान एक माह पूर्व गई थी, जहां उसने अपनी आंखों का ऑपरेशन कराया। 2 दिन पूर्व महिला के बटाईदार ने बताया कि उसके घर का दरवाजा खुला हुआ है, तथा अंदर सामान बिखरा पड़ा है, इसके बाद महिला ने अपने पड़ोसी को घर के भीतर भेजा तो उसने बताया कि घर के अंदर अलमारी एवं बक्सों के ताले टूटे हुए हैं, और सारा सामान बिखरा हुआ है। आनन-फानन में अपने घर पहुंची बसंती देवी ने अलमारी के अंदर रखे जेवरात एवं नगदी गायब देखी तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां शिक्षिका के फ्लैट में नाबालिग का शव मिलने से मचा हड़कंप, महिला आयोग ने दिए जांच के आदेश

 

वही पीड़िता के अनुसार अज्ञात चोर उसके घर में रखे तीन तोला सोने के जेवरात एवं 25000 रुपए की नगदी समेत काफी सामान चोरी करके उसकी गैर मौजूदगी में घर से ले गए हैं। बिंदुखत्ता पुलिस चौकी में पहुंची पीड़िता ने मामले की तहरीर देते हुए पुलिस से चोरों का पता लगाकर उसका सामान उसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं एवं चोरगलिया पुलिस ने 03 नशे के तस्करों को किया गिरफ्तार

 

इधर चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह ने कहा कि वह मौके पर जाकर जांच पड़ताल शुरू कर रहे हैं, तथा क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही घटना का पुलिस खुलासा करेगी। उक्त घटना से बसंती देवी का रो-रो कर बुरा हाल है, विदित रहे कि बसंती देवी के पति लगभग 30 वर्ष पूर्व से लापता है, तथा उसने मेहनत मजदूरी कर अपनी इकलौती बेटी का विवाह राजस्थान किया। जहां वह एक माह पूर्व अपनी आंखों का ऑपरेशन करने गई हुई थी, परंतु इधर चोरों ने उसका घर खाली कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर करी चर्चा