उत्तराखंड- बागियों को भाजपा अध्यक्ष ने दी कार्यवाही की चेतावनी, इन्हें सौंपा असंतुष्टों को मनाने का जिम्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने निकाय चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, हमें पूरी उम्मीद है कि दो जनवरी तक ऐसे सभी प्रत्याशी नामांकन वापस ले लेंगे।
पार्टी ने असंतुष्टों और बागियों को मनाने के लिए सांसदों और विधायकों को जिम्मा सौंपा है। कुछ जगहों पर प्रदेश पदाधिकारियों को भी लगाया गया है। देहरादून नगर निगम समेत गढ़वाल और कुमाऊं के कई निकायों में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ नामांकन दाखिल हुए हैं। इनमें कुछ चेहरे पार्टी के पदाधिकारी भी रहे हैं।
इनके नामांकन से पार्टी नेतृत्व असहज है। पार्टी के स्तर पर ऐसे असंतुष्टों को मनाने की कोशिशें काफी तेज हैं। पार्टी के लोस और राज्य सभा सांसदों को भी मनाने की जिम्मेदारी दी गई है।
देहरादून और हरिद्वार में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, डॉ. कल्पना सैनी, नरेश बंसल, टिहरी और उत्तरकाशी में सांसद रानी राज्यलक्ष्मी शाह, ऊधमसिंह नगर में अजय भट्ट, गढ़वाल में अनिल बलूनी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद महेंद्र भट्ट, अल्मोड़ा में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा को लगाया गया है।
भट्ट ने कहा, जहां-जहां भी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ नामांकन हुए हैं। स्थानीय पदाधिकारी व पार्टी जनप्रतिनिधि उन कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं। पूरी उम्मीद है कि दो जनवरी तक सभी लोग नामांकन वापस ले लेंगे। इसके बाद जो कार्यकर्ता-पदाधिकारी अपने नामांकन वापस नहीं लेंगे, उनके खिलाफ पार्टी लाइन के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।