उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- अनुशासनहीनों को भाजपा नहीं देगी संगठन में कोई भी पद, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट

  • अनुशासनहीनों को भाजपा नहीं देगी संगठन में कोई भी पद

देहरादून न्यूज- भाजपा संगठनात्मक चुनाव को लेकर प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, अनुशासनहीन व पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल व्यक्ति को संगठन में कोई पद दिया जाएगा और न ही ऐसे व्यक्ति को पार्टी में लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडदून में बढ़ रहे कोरोना के मामले, एम्स की नर्सिंग अधिकारी समेत तीन Covid Positive

 

रविवार को रेसकोर्स में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में भाजपा अध्यक्ष भट्ट ने कहा, मंडल व जिला स्तर संगठनात्मक चुनाव में सक्षम, समर्थ और समर्पित कार्यकर्ताओं की टीम चयन का समय आ गया है। उन्हीं के दम पर हमें 2027 में तीसरी बार भाजपा सरकार उत्तराखंड में बनानी है। लिहाजा हमें सभी सामाजिक, क्षेत्रीय और वर्गों को ध्यान में रखते हुए मजबूत संगठन खड़ा करना है। हम सबका प्रयास होना चाहिए कि फरवरी तक जिला अध्यक्षों के चुनाव हो जाए और मार्च में होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्षों के निर्वाचन में राज्य की भागीदारी भी सुनिश्चित हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल- इन राशि वालों को मिल सकता है शुभ समाचार, मीन राशि वालों को रहना होगा सतर्क, पढ़े आज का राशिफल