उत्तराखण्डकुमाऊं,

निकाय चुनाव- लालकुआं नगर पंचायत में एक सीट ओबीसी को आरक्षित

लालकुआं न्यूज़– 2011 की जनगणना के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र की आबादी 7644 है, जिसमें 1364 ओबीसी, 1432 एससी, 60 एसटी व 4788 सामान्य वर्ग के लोग हैं, 2018 में हुए नगर पंचायत के चुनाव में कुल 7 वार्डों में कुल वोटर संख्या 5202 थी जिनमें ओबीसी मतदाताओं की संख्या 1174 थी, जो कुल मतदाताओं की संख्या का 22.57% थी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) मौसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया, लेट जाएगा इस बार मानसून

 

वहीं वर्तमान में नगर पंचायत के साथ वार्डों में वोटर 7644 है, जिसमें एससी 1432 जो कुल मतदाता संख्या का 18.73% है और एक वार्ड एससी के लिए आरक्षित की है, एसटी मतदाताओं की कुल संख्या 60 है जो की कुल मतदाताओं की 0.78% है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में विकेण्ड के दौरान भारी वाहन हेतु यातायात डायवर्जन प्लान

 

5 वार्ड सामान्य रहेंगे, सामान्य मतदाताओं की संख्या 4788 है जो कुल मतदाताओं की 62.64% है और और एक वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित रहेगा, ओबीसी मतदाताओं की संख्या 1364 है जो कुल मतदाताओं की संख्या का 17.84% है।

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी पेपर मिल के वाइस प्रेसिडेंट एके पांडे मलयेशिया में एचआर प्रोफेशनल ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित