उत्तराखण्डकुमाऊं,

निकाय चुनाव- लालकुआं नगर पंचायत में एक सीट ओबीसी को आरक्षित

लालकुआं न्यूज़– 2011 की जनगणना के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र की आबादी 7644 है, जिसमें 1364 ओबीसी, 1432 एससी, 60 एसटी व 4788 सामान्य वर्ग के लोग हैं, 2018 में हुए नगर पंचायत के चुनाव में कुल 7 वार्डों में कुल वोटर संख्या 5202 थी जिनमें ओबीसी मतदाताओं की संख्या 1174 थी, जो कुल मतदाताओं की संख्या का 22.57% थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- आज से प्री मानसून शुरू, बारिश होने की संभावना

 

वहीं वर्तमान में नगर पंचायत के साथ वार्डों में वोटर 7644 है, जिसमें एससी 1432 जो कुल मतदाता संख्या का 18.73% है और एक वार्ड एससी के लिए आरक्षित की है, एसटी मतदाताओं की कुल संख्या 60 है जो की कुल मतदाताओं की 0.78% है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- अब घर बैठे करा सकेंगे भूमि की रजिस्ट्री

 

5 वार्ड सामान्य रहेंगे, सामान्य मतदाताओं की संख्या 4788 है जो कुल मतदाताओं की 62.64% है और और एक वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित रहेगा, ओबीसी मतदाताओं की संख्या 1364 है जो कुल मतदाताओं की संख्या का 17.84% है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- एसएसपी प्रहलाद मीणा के कुशल नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस ने बहुमूल्य जेवरात चोरी करने वाले 02 शातिर चोरों को 12 घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार