उत्तराखण्डकुमाऊं,

ग्राफिक एरा में आयोजित ब्रेनवेव 3.0 क्विज़ का आयोजन

लालकुआं न्यूज़– ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी परिसर में आयोजित इंटर-स्कूल क्विज़ प्रतियोगिता ‘ब्रेनवेव 3.0’ उत्साह और रोमांच के माहौल में संपन्न हुई। कुमाऊं के विभिन्न जिलों के 140 से अधिक स्कूलों के करीब 24 हजार विद्यार्थियों ने पहले चरण में भाग लेकर इसे क्षेत्र की सबसे बड़ी शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में शामिल किया। कार्यक्रम में कैनरा बैंक के एजीएम संतोष के. पांडे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

 

 

उन्होंने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना, ज्ञान-वर्धन और आत्मविश्वास को मजबूत करते हैं। प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गई। पहले दौर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 70 स्कूल दूसरे चरण में पहुंचे। रोचक और कड़े मुकाबलों के बाद चार टीमें फाइनल राउंड तक पहुंचीं, जहां विज्ञान, इतिहास, करंट अफेयर्स, कला-संस्कृति सहित विभिन्न विषयों पर पूछे गए सवालों के बीच छात्रों ने शानदार जवाब देकर दर्शकों की तालियाँ बटोरीं। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल, रुद्रपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) धामी कैबिनेट की बैठक आज, नई MSME नीति सहित कई प्रस्तावों पर होगी चर्चा।

 

 

जिसमें प्रथम स्थान भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल, रुद्रपुर ₹50,000 नकद पुरस्कार, द्वितीय स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, हल्द्वानी ₹25,000,
तृतीय स्थान: एसएमएस दत्ता मेमोरियल नोसगे पब्लिक स्कूल, खटीमा ₹15,000, सांत्वना पुरस्कार: इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी प्रतियोगिता के क्विज़ मास्टर डॉ. अभिनव चंदेल और संदीप अभिषेक ने अपनी सटीक व रोचक शैली से पूरे आयोजन को जीवंत बनाए रखा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल-(अभी–अभी) यहां चलती कार में अचानक लगी आग, कार में सवार सभी सुरक्षित।

 

 

इस अवसर पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉ. एम.सी. लोहानी ने विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि ब्रेनवेव 3.0 कुमाऊं के युवाओं की बौद्धिक क्षमता और प्रतिभा का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय आगे भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों को मंच उपलब्ध कराता रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ ग्रामीण क्षेत्र में दिनदहाड़े गुलदार दिखने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे वन कर्मी

 

 

प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के शिक्षकों, स्टाफ और स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के समापन पर विजेता टीमों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।