उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

(ब्रेकिंग न्यूज़) उत्तराखंड शासन में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS-IFS और PCS अधिकारियों के तबादले

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड शासन ने प्रशासनिक स्तर पर एक बार फिर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग (अनुभाग-1) द्वारा आदेश संख्या 856-XXX-1-2025 के तहत यह बदलाव किए गए हैं।

 

 

जारी आदेश के अनुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय वन सेवा (IFS), राज्य सिविल सेवा (PCS) तथा सचिवालय सेवा के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मी को एसएसपी ने किया निलंबित, जाने वजह

 

 

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि संबंधित अधिकारियों को उनके वर्तमान पदों से कार्यमुक्त करते हुए शीघ्र अपने नए पदों का कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, कार्यभार ग्रहण करने के बाद इसकी सूचना शासन को तत्काल उपलब्ध कराने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ स्कूटी खाई में गिरी, एक की मौत, दूसरा युवक घायल

 

 

शासन द्वारा जारी यह आदेश संयुक्त सचिव राजेन्द्र सिंह पतियाल के हस्ताक्षर से जारी हुआ है। बताया जा रहा है कि आगामी त्योहारों और प्रशासनिक सुचारू संचालन की दृष्टि से यह फेरबदल महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ हुआ भीषण सड़क हादसा, कंटेनर और ट्रक की आमने- सामने जोरदार टक्कर, चालक की मौत

 

 

सूत्रों के अनुसार, तबादलों की सूची में कई प्रमुख जिलों और महत्वपूर्ण विभागों में तैनात अधिकारी शामिल हैं। शासन द्वारा जल्द ही इन पदस्थापनाओं की विस्तृत सूची सार्वजनिक किए जाने की संभावना है।