उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- दस साथी लाइनहाजिर होते ही नशे के तस्करों पर टूटी पुलिस, बड़ी मात्रा में देशी और कच्ची शराब की बरामद

‘ड्रग्स-फ्री देवभूमि मिशन 2025’ के तहत एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा की सख्ती का असर दिखना शुरू हो गया है। मंगलवार को एक साथ छह चौकी प्रभारियों समेत 10 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर किए जाने के बाद देर रात से ही विभिन्न थानों की पुलिस नशे के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई।

कई जगह छापे मारकर कच्ची और देशी शराब बरामद की।

चोरगलिया थाना पुलिस ने अमित कुमार निवासी दौलाबाजपुर को 130 पाउच कच्ची शराब और बेतालघाट पुलिस ने घिरोली पुल तिराहे के पास से सुनील कुमार निवासी हराम घिरोली को 96 पव्वे माल्टा मसालेदार देशी शराब के साथ पकड़ा। उधर, लालकुआं पुलिस ने आईटीबीपी के आगे स्लीपर फैक्ट्री के पास से आसिफ निवासी बजरी कंपनी को 119 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा।

रेस्टोरेंट में परोसी शराब, एक गिरफ्तार
भीमताल पुलिस ने जय गोरखा रेस्टोरेंट में छापा मारा। यहां कई दिन से शराब परोसे जाने की शिकायत मिल रही थी। यहां से पुलिस ने उदय सिंह निवासी गोरखपुर तिराहा थाना भीमताल को अपने रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के लोगों को शराब पिलाते हुए गिरफ्तार किया। वहां डिस्पोजल गिलास और अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल- यहाँ नाव पलटने से युवक डूबा, स्थानीय युवकों ने डूबते हुए युवक की बचाई जान, पढ़े पूरी खबर।

चरस तस्करों का बड़ा हब बना हल्द्वानी
हल्द्वानी शहर में इस समय सबसे ज्यादा चरस खपाई जा रही है। हाल के दिनों में बड़े स्तर की बरामदगी इसका संकेत है। सभी मामलों में एक ही बात सामान्य है कि तस्कर पहाड़ से चरस की खेप उपलब्ध करा रहे हैं और इसे खपाने के लिए हल्द्वानी शहर व आसपास के क्षेत्र को चुना जा रहा है।

कोई अपनी टेंट की दुकान से बिक्री कर रहा है तो कोई अपने गुर्गों के जरिये चुनिंदा लोगों तक इसे भेजकर बेच रहा है। उधर, एसएसपी ने चरस के तस्करों की चेन तोड़ने की पहल तेज की है। एसएसपी ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। चरस के मामलों में भी जो इनपुट आरोपियों से मिले हैं, उस आधार पर छापे मारने काम तेजी से चल रहा है। सभी थानों की पुलिस को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय कैबिनेट से जमरानी बांध परियोजना को मिली हरी झंडी पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री व केंद्रीय वित्त मंत्री का जताया आभार

ये हैं मामले

– 23 जनवरी 25 को शास्त्रीनगर नंबर 2 में टेंट की दुकान चलाने वाले मनोज सिंह बिष्ट को पकड़ा। उसके पास से 2.339 किग्रा चरस मिली। साथ ही 84550 नकदी मिली।

– 17 जनवरी को मुखानी क्षेत्र की पुलिस ने लालडांठ तिराहा के पास से 462 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को पकड़ा। आरोपित मनोज जोशी, कुसुम खेड़ा व चंदन सिंह, धारी ओखल कांडा ने बताया कि वे चरस की खेप हल्द्वानी शहर में खपाने आए थे।

– 6 जनवरी को सियाली से चमोली जाने वाले रास्ते पर बाइक सवार महेंद्र व बच्ची लाल के पास से पौने पांच किलोग्राम चरस पकड़ी गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- प्रदेश के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों पर चयनित 70 से अधिक महिला अभ्यर्थियों का चयन होगा रद्द, नहीं मिल सकता आरक्षण का लाभ

– 6 जनवरी को ही चोरगलिया क्षेत्र में दो कार सवारों को डेढ़ किलोग्राम चरस के साथ पकड़ा गया।

– 14 दिसंबर 2024 को मुखानी के एक रेस्टोरेंट में चार ग्राम चरस मिली।

– 18 सितंबर 2024 को रोडवेज बस स्टेशन के पास स्कूटी की डिकी में तकरीबन ढाई किलोग्राम चरस लेकर जा रहे जोगा सिंह को पकड़ा गया। वह बागेश्वर से इसे लाया और हल्द्वानी में डिलीवरी देने वाला था।

– 12 अगस्त 24 को मंडी चौकी के पास पुलिस ने दो युवकों को एक किलोग्राम चरस के साथ पकड़ा।

– 12 अगस्त 24 को काठगोदाम के गोपाल पुल के पास से बरेली के दो युवकों को 218 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा था।

– 28 जून को कुल्यालपुर के परचून की दुकान में ही चरस की खेप मिल गई।